बरेली : लव जिहाद बताकर किया हंगामा, दो युवकों को पीटा
कर्मचारी नगर में दो युवतियों से दूसरे समुदाय के युवक बात कर रहे थे
बरेली, अमृत विचार। थाना इज्जतनगर क्षेत्र में दो युवतियों से बात कर रहे दूसरे समुदाय के दो लोगों को लव जिहाद बताकर हिंदू संगठन के लोगों ने पिटाई कर दी। इसके बाद पुलिस बुला ली और चार युवक पुलिस के हवाले कर दिए। पुलिस चारों संदिग्धों से पूछताछ कर रही है।
थाना क्षेत्र के कर्मचारी नगर में बुधवार देर शाम दो युवतियों से दूसरे समुदाय के दो युवक बात कर रहे थे। वहां से गुजर रहे हिंदू संगठन के विशाल श्रीवास्तव समेत अन्य लोगों ने दोनों युवकों से नाम पूछा। जिस पर दोनों ने अपना नाम दूसरे समुदाय के बजाय कुछ और बताया। इस पर दोनों की मोबाइल चेक किए। जिस पर दूसरे समुदाय का नाम होना पाया गया। इस दौरान लोगों ने दोनों की पिटाई कर दी। बाद मोबाइल में उनकी इंस्टाग्राम आईडी चेक किए तो उसमें काफी लड़कियों से जुड़ा होना पाया गया। इस बीच युवकों को दो अन्य लोग बचाने आए। पुलिस ने चारों को हिरासत में ले लिया। थाना प्रभारी धनंजय पांडे ने बताया कि दोनों युवती सीबीगंज की बताई जा रही हैं। चारों लोगों से पूछताछ की जा रही है। उनके मोबाइल फोन चेक कर डिटेल खंगाली जा रही हैं। मामले में अभी कोई तहरीर नहीं आई है। मिलने पर जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।