Kanpur: रेलवे इंजीनियर की मौत पर मां-बेटे पर रिपोर्ट दर्ज, दोनों ने प्लॉट के नाम पर लिए थे 25 लाख! जांच में जुटी पुलिस

Kanpur: रेलवे इंजीनियर की मौत पर मां-बेटे पर रिपोर्ट दर्ज, दोनों ने प्लॉट के नाम पर लिए थे 25 लाख! जांच में जुटी पुलिस

कानपुर, अमृत विचार। रेलबाजार थानाक्षेत्र में रेलवे इंजीनियर की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में पुलिस ने मृतक के बेटे की तहरीर पर मां बेटे के खिलाफ हत्या और लूट के प्रयास की रिपोर्ट दर्ज कराई है। बेटे ने प्लॉट के नाम पर 25 लाख रुपये लेने और वापस मांगने पर हत्या करने का आरोप लगाया था। पुलिस मामले की जांच में जुटी गई है।
  
चकेरी के सनिगवां निवासी 51 वर्षीय रेलवे इंजीनियर राकेश कुमार शर्मा के बेटे प्रियांक ने आरोप लगाया था कि उनके पिता के मित्र अमृत्य डे ने कुछ माह पहले लाल बंगला में मकान दिखाया था। जिसको खरीदने के लिए पिता ने 25 लाख रुपये दिए थे। बाद में जब प्लॉट के बारे में जानकारी की तो पता चला वो प्रॉपर्टी पहले से ही बिकी हुई थी। इसके बाद 23 सितंबर की शाम पिता राकेश आरोपी अमृत्य के घर रुपये मांगने गए थे। 

जहां पर अचानक उनकी तबियत बिगड़ गई थी। परिजनों ने उन्हें रेलबाजार स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां पर बुधवार को उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई थी। प्रियांक ने आरोपी अमृत्य और उनकी मां कविता डे पर पिता राकेश को जहरीला पदार्थ खिलाकर हत्या कर देने का आरोप लगाकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। इस संबंध में थाना प्रभारी विजयदर्शन शर्मा ने बताया कि बेटे की तहरीर पर मां-बेटे के खिलाफ हत्या व लूट के प्रयास का मामला दर्जकर जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें- Kanpur में 845 करोड़ से सड़कों का जाल होगा मजबूत, खस्ताहाल सड़कों से जल्द मिलेगी शहर के लोगों को राहत