Kanpur में वंदे भारत पर पथराव, ट्रेन के एसी चेयर कार का शीशा टूटा, यात्रियों में हड़कंप, RPF व GRP ने चलाया चेकिंग अभियान

Kanpur में वंदे भारत पर पथराव, ट्रेन के एसी चेयर कार का शीशा टूटा, यात्रियों में हड़कंप, RPF व GRP ने चलाया चेकिंग अभियान

कानपुर, अमृत विचार। वाराणसी से दिल्ली जा रही 22435 वंदेभारत एक्सप्रेस बुधवार शाम पनकी स्टेशन के आउटर सिग्नल से प्रवेश करते ही एसी चेयरकार कोच पर किसी ने पथराव कर दिया। पथराव में कोच का एक शीशा टूट गया और कोच के यात्रियों में हड़कंप मच गया। कंट्रोल की सूचना पर पनकी आरपीएफ ने अज्ञात पत्थरबाजों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। आरपीएफ व जीआरपी टीम ने पनकी से भाऊपुर तक पेट्रोलिंग की। 

वंदेभारत एक्सप्रेस बुधवार को तय समय से कुछ विलंब से सेंट्रल से रवाना हुई थी। ट्रेन शाम 7.05 बजे जैसे ही पनकी स्टेशन के आउटर सिग्नल से प्रवेश करने लगी, तभी  सी-7 कोच पर पथराव हो गया। जिससे कोच का एक शीशा टूट गया। यात्रियों में हड़कंप मच गया। कई यात्री तो सीटों से नीचे झुक गए। आरपीएफ पनकी ने बताया कि चालक और टीटीई ने कंट्रोल को सूचना दी थी।

इस पर आरपीएफ में अज्ञात के खिलाफ रेल संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की धारा में गुरुवार को मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच व आरोपियों की तलाश जारी है। वहीं ट्रेन के रवाना होने के बाद आरपीएफ व जीआरपी ने पेट्रोलिंग की थी, लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा। 

यह भी पढ़ें- Etawah: वंदे भारत से टकराया सांड, तकनीकी कमी आने से रोकी गई ट्रेन, मरम्मत में जुटी तकनीकी टीम

 

ताजा समाचार

सुलतानपुर: वित्तीय अनियमितता की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित
लखीमपुर खीरी: बाइक स्टैंड के कर्मचारियों ने बीडीसी को कमरे में बंद कर पीटा, FIR 
NEET UG: नीट यूजी प्रवेश की बढ़ी लास्ट डेट, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- बर्बाद नहीं होनी चाहिए सीटें
कानपुर में महिला छात्रावास में कर्मी व छात्राओं में मारपीट: पुलिस कमिश्नर से न्याय की लगाई गुहार
Kanpur में मेगा लेदर क्लस्टर मामला: नए पेशकार को चार्ज न मिलने की शिकायत पर डीएम हुए नाराज, अलमारियों के ताले तोड़ चार्ज सौंपने के दिए निर्देश
हाईकोर्ट ने विशेष सचिव को रखा हिरासत में, 2,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया, जानिए पूरा मामला