कानपुर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष Avanish Dixit के साथी हरेंद्र मसीह पर FIR, अब तक आरोपी को नहीं पकड़ सकी पुलिस...50 हजार का है इनामिया

धारा 84 की अवेहलना करने पर अवनीश के साथी हरेंद्र मसीह पर रिपोर्ट

कानपुर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष Avanish Dixit के साथी हरेंद्र मसीह पर FIR, अब तक आरोपी को नहीं पकड़ सकी पुलिस...50 हजार का है इनामिया

कानपुर, अमृत विचार। सिविल लाइंस स्थित मैरी एंड मैरीमैन कंपाउंड 1000 करोड़ की जमीन कब्जाने के प्रयास के मामले में जेल में बंद प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अवनीश दीक्षित का फरार 50 हजार के इनामी हरेंद्र मसीह के खिलाफ कोतवाली थाने में एक और रिपोर्ट दर्ज की गई है।

हरेंद्र ने गैर जमानती वारंट जारी होने और कुर्की की कार्रवाई (थारा 84) का नोटिस जारी होने के बाद भी खुद को कानून के हवाले नहीं किया है। इसलिए धारा 84 की अवेहलना में धारा 209 के तहत विवेचक कोतवाली प्रभारी संतोष शुक्ला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।

जमीन कब्जाने के प्रयास के मामले में लेखपाल विपिन ने झांसी के नवाबाद थानाक्षेत्र के झोकनबाम अस्पताल निवासी हरेंद मसीह और अवनीश दीक्षित समेत 13 नामजद व 20-25 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वहीं, सैमुअल गुरुदेव सिंह ने भी इन्हीं आरोपियों के खिलाफ डकैती व अन्य धाराओं में कोतवाली में ही रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

नजूल की जमीन कब्जाने के प्रयास के मामले में लेखपाल विपिन कुमार ने झांसी के नवाबाद थानाक्षेत्र के ओकलवान अस्पताल निवासी हरेंद्र मसीह और अवनीश दीक्षित समेत 13 नामजद व 20-25 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

वहीं, सैमुअल गुरुदेव सिंह ने भी इन्हीं आरोपियों के खिलाफ डकैती व अन्य धाराओं में कोतवाली में ही रिपोर्ट दर्ज कराई थी। घटना के बाद से हरेंद्र मसीह समेत 9 आरोपियो पर 50-50 फरार का ईनाम रखा गया है।

कोतवाली प्रभारी संतोष शुक्ला ने बताया सभी फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं हरेंद्र मसीह की लगातार तलाश की जा रही है। इंस्पेक्टर के अनुसार कोर्ट से उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट के साथ ही कुर्की की कार्रवाई केलिए हरेंद्र के झांसी स्थित घर घर मुनादी के साथ ही नोटिस चस्पा किया जा चुका है। उनके अनुसार अगर वह जल्द नहीं हाजिर होता है तो अब कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।

ताजा समाचार

Lucknow University: BHU में छात्रों के साथ हुआ अन्याय, संयुक्त छात्र मोर्चा ने लगाई न्याय की हुंकार
कानपुर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष Avanish Dixit के साथी हरेंद्र मसीह पर FIR, अब तक आरोपी को नहीं पकड़ सकी पुलिस...50 हजार का है इनामिया
मुरादाबाद : बरेली में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से जिले का पुलिस प्रशासन सतर्क
मैं शराब तो पीता हूँ, मगर किसी का खून नहीं पीता हूं...विलोबी मैदान में आयोजित कवि सम्मेलन में बोले शहर विधायक
Kanpur: केदारनाथ स्वरूप के पंडाल में विराजेंगी माता, महल के रूप में भी तैयार हो रहे नवदुर्गा के पंडाल
Kanpur: एकहि बान प्रान हरि लीन्हा…परेड स्थित रामलीला मैदान में ताड़का वध व पुष्प वाटिका की लीला का हुआ मंचन