बरेली: आईटीआई के छात्र को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर किया घायल
https://www.amritvichar.com/admin/post/post/create
बरेली, अमृत विचार। सड़क किनारे खड़े होकर किसी वाहन का इंतजार कर रहे आईटीआई के छात्र को तेजी से आ रहे किसी वाहन ने टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बारादरी थाना क्षेत्र के मोहल्ला दुर्गा नगर निवासी जितेंद्र पुत्र अमरकांत को सोमवार सुबह घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसके परिजनों ने बताया कि जितेंद्र राजश्री कॉलेज से आईटीआई की पढ़ाई कर रहा है। सोमवार सुबह कॉलेज जाने के लिए घर से पैदल निकला था। वह पीलीभीत बाइपास रोड स्थित बजरंग ढाबे के पास सड़क किनारे खड़ा होकर कॉलेज जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान पीछे से किसी दूसरे वाहन ने उसे टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गया। टक्कर मारने के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया।