प्रतापगढ़: पुलिस लाइन परिसर में करंट लगने से कांस्टेबल की मौत, बाराबंकी का रहने वाला था सिपाही

प्रतापगढ़: पुलिस लाइन परिसर में करंट लगने से कांस्टेबल की मौत, बाराबंकी का रहने वाला था सिपाही

प्रतापगढ़। यूपी के प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय में स्थित पुलिस लाइन परिसर में करंट लगने से एक पुलिस कांस्टेबल की मौत हो गयी। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (एसपी) डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि बीती 27-28 सितंबर की रात तेज हवाओं के साथ बारिश होने के कारण पुलिस लाइन परिसर में गिरे बिजली के तार की चपेट में आने से कांस्टेबल शिवम (38) गंभीर रूप से झुलस गए।

एसपी ने बताया कि बारिश तेज होने कारण वह वहीं पड़े रहे और कुछ देर बाद वहां से गुजरे दूसरे पुलिसकर्मियों की नजर उनपर पड़ी। उन्होंने बताया कि शिवम को तत्काल उपचार के लिए मेडिकल कालेज ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एसपी ने बताया कि शिवम बाराबंकी के रहने वाले थे। उन्होंने कहा कि परिजन को सूचित कर दिया गया है और थाना नगर कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।  

यह भी पढ़ें:-Aadhaar Card: ई-पॉश मशीनें नहीं पढ़ पा रहीं घिसी अंगुलियों की लकीरें, आधार कार्ड बनवाने से लेकर बायोमीट्रिक और संशोधन को उमड़ रही भीड़