काशीपुर: 70 किलो प्रतिबंधित मांस बरामद, दो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

काशीपुर: 70 किलो प्रतिबंधित मांस बरामद, दो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

काशीपुर, अमृत विचार। पुलिस ने 70 किलो प्रतिबंधित मांस बरामद किया है। हालांकि तस्कर मौके से भागने में कामयाब हो गये।

परिक्षेत्रीय गौ संरक्षण स्क्वायड किच्छा प्रभारी एसआई प्रवीण सिंह ने आईटीआई थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। बताया कि बुधवार को वह हेड कांस्टेबल दीवान सिंह, कांस्टेबल प्रमोद कुमार व राजकुमार के साथ क्षेत्र में गश्त के दौरान पैगा चौकी के ग्राम शिवलालपुर में पहुंचे तो मुखबिर ने सूचना दी कि ग्राम गुलड़िया में ढेला नदी के किनारे गन्ने के खेत में दो व्यक्ति प्रतिबंधित मांस ले जा रहे हैं।

टीम ने जब बाइक सवार व्यक्तियों को रुकने का इशारा किया तो वह बाइक मोड़कर वापस ढेला नदी की तरफ भागने लगे। टीम ने जब उनका पीछा किया तो दोनों व्यक्ति अनियंत्रित होकर गोबर के ढेर के पास गिर गये। दोनों बाइक उस पर रखी गठरी छोड़कर भाग गये।

गठरी का निरीक्षण किया गया तो उसमें 1 छुरी, 1 सूजा तथा 70 किलो प्रतिबंधित मांस बरामद हुआ। पुलिस ने ग्राम ढालपे मुंजोवाला ठाकुरद्वारा निवासी अजीम और ग्राम गुलरिया निवासी यासीन के खिलाफ उत्तराखंड गौ संरक्षण अधिनियम 2007 की धारा 3, 5, 11(1) के तहत मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरु कर दी है।