कासगंज: गांव में खुले आम बेची जा रही अवैध शराब, महिलाओं का फूटा गुस्सा

गांव बिरसुआ की महिलाओं ने थाने पहुंचकर किया जोरदार प्रदर्शन

कासगंज: गांव में खुले आम बेची जा रही अवैध शराब, महिलाओं का फूटा गुस्सा

कासगंज, अमृत विचार। थाना ढोलना क्षेत्र के गांव बिरसुआ में अवैध रूप से हो रही शराब की बिक्री को लेकर महिलाओं ने अपना आक्रोश व्यक्त किया है। बुधवार को थाने पहुंचकर गांव की महिलाओं ने इंस्पेक्टर को प्रार्थना पत्र दिया। जिसमें शराब बेचने वालों के नामों का खुलासा करते हुए इनके खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

थाना ढोलना पहुंची गांव बिरसुआ की महिलाओं का कहना था कि गांव में कुछ लोग शराब की अवैध रूप से बिक्री कर रहे हैं। जिससे गांव का माहौल बिगड़ रहा है। शराब पीकर ग्रामीण अपने परिवारों में ही हुड़दंग करते हैं व गांव के सार्वजनिक स्थलों पर गाली-गलौज करते हैं। बहन बेटियों के सामने गंदगी गालियां देते हैं। महिलाओं का कहना है कि शराब बेचने वालों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाए। इस मामले में महिलाओं ने इंस्पेक्टर को दिए गए प्रार्थना पत्र में अवैध शराब बेचने वाले लोगों के नामों का खुलासा किया है। इंस्पेक्टर अजयवीर सिंह ने महिलाओं के आश्वस्त किया है कि वह इस मामले में जांच कराएंगे और अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। रामश्री, शीला देवी, दानवती, प्रेमवती, कमलेश, लाल बाबू, कुवंरपाल, शिवराज सिंह, उर्मिला, विनीता, अवधेश, देवेश कुमार मौजूद रहे।

ताजा समाचार

कानपुर में प्लाट पर कब्जे का प्रयास: पीड़िता बोली- निर्माण कार्य शुरू कराने पर दबंग आकर धमकाते, प्लाट के बदले मांगे एक करोड़
कब्जे कह रहे... यहां से निकलना मना है, नगर निगम मुख्यालय से चंद कदमों की दूरी पर अतिक्रमण का झाम
मुरादाबाद : जनता को जल्द समर्पित होगा कुंवर सर्वेश सिंह स्मृति वाटिका पार्क, एमडीए उपाध्यक्ष ने सौंदर्यीकरण के दिए निर्देश
Bareilly: गूगल मैप ने जिस अधूरे पुल पर कार को चढ़ाया अब होगा पूरा, मॉडल स्टडी के लिए 29.5 लाख रुपये मंजूर
बहराइच: जिले के 15 केंद्रों पर शुरू हुई पीसीएस प्री परीक्षा, एग्जाम सेंटर के बाहर रही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था 
संभल में कड़ी निगरानी और सुरक्षा के बीच पीसीएस प्री परीक्षा शुरू, अभ्यर्थियों को चेकिंग के बाद दिया गया प्रवेश