कासगंज: गांव में खुले आम बेची जा रही अवैध शराब, महिलाओं का फूटा गुस्सा

गांव बिरसुआ की महिलाओं ने थाने पहुंचकर किया जोरदार प्रदर्शन

कासगंज: गांव में खुले आम बेची जा रही अवैध शराब, महिलाओं का फूटा गुस्सा

कासगंज, अमृत विचार। थाना ढोलना क्षेत्र के गांव बिरसुआ में अवैध रूप से हो रही शराब की बिक्री को लेकर महिलाओं ने अपना आक्रोश व्यक्त किया है। बुधवार को थाने पहुंचकर गांव की महिलाओं ने इंस्पेक्टर को प्रार्थना पत्र दिया। जिसमें शराब बेचने वालों के नामों का खुलासा करते हुए इनके खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

थाना ढोलना पहुंची गांव बिरसुआ की महिलाओं का कहना था कि गांव में कुछ लोग शराब की अवैध रूप से बिक्री कर रहे हैं। जिससे गांव का माहौल बिगड़ रहा है। शराब पीकर ग्रामीण अपने परिवारों में ही हुड़दंग करते हैं व गांव के सार्वजनिक स्थलों पर गाली-गलौज करते हैं। बहन बेटियों के सामने गंदगी गालियां देते हैं। महिलाओं का कहना है कि शराब बेचने वालों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाए। इस मामले में महिलाओं ने इंस्पेक्टर को दिए गए प्रार्थना पत्र में अवैध शराब बेचने वाले लोगों के नामों का खुलासा किया है। इंस्पेक्टर अजयवीर सिंह ने महिलाओं के आश्वस्त किया है कि वह इस मामले में जांच कराएंगे और अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। रामश्री, शीला देवी, दानवती, प्रेमवती, कमलेश, लाल बाबू, कुवंरपाल, शिवराज सिंह, उर्मिला, विनीता, अवधेश, देवेश कुमार मौजूद रहे।

ताजा समाचार

Etawah में स्टार्ट कार में दो युवकों की मौत: हीटर चालू व शीशा बंद करके गाड़ी में सोए थे, दम घुटने से मरने की आशंका
लखनऊ: Indian Overseas Bank में चोरों ने काटी दीवार, 20 लॉकर किये खाली, लाखों के जेवरात चोरी
अयोध्या: रामपथ पर बने हैं 26 शेल्टर, लेकिन नहीं रुकती हैं ई बसें, बना शो पीस
Etawah में युवक-युवती ने दी जान: युवक पर था भगाकर ले जाने का आरोप, केस दर्ज होने पर दोनों ने खा लिया जहर
बदायूं: बंदरों के आतंक से गिरी कच्ची दीवार के मलबे में दबकर गई तीन साल के मासूम जान
Bareilly: नई जेनरेशन ने तो शहर के इस थियेटर में फिल्म देखी ही नहीं होगी, 70 साल बाद दोबारा जान फूंकने की तैयारी