बरेली:रिंग रोड...आर्बिटेशन पर सुनवाई टली, अब एक अक्टूबर को होगी

बरेली:रिंग रोड...आर्बिटेशन पर सुनवाई टली, अब एक अक्टूबर को होगी

बरेली, अमृत विचार। आउटर रिंग रोड के लिए सरनिया गांव में अधिग्रहीत भूमि और उस पर बने गोदाम के ज्यादा मूल्यांकन के मामले में एनएचएआई की ओर से जिलाधिकारी न्यायालय में दायर आर्बिटेशन पर मंगलवार को भी सुनवाई नहीं हो सकी। सुनवाई की अगली तारीख अब एक अक्टूबर तय की गई है।

सितारगंज हाईवे और रिंग रोड के लिए सरनिया में भूमि अधिग्रहण और परिसंपत्तियों के मूल्यांकन में की गईं गड़बड़ियां अलग-अलग कमेटियों की जांच में सामने आ चुकी हैं। एनएचएआई ने 50 करोड़ के घोटाले का अनुमान जताया था लेकिन मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल और जिलाधिकारी रविंद्र कुमार की ओर से गठित कमेटियों ने जांच की तो बरेली और पीलीभीत में यह घोटाला 80.43 करोड़ का निकला। सरनिया में गाटा नंबर 156 पर बने गोदाम का 5.95 करोड़ का ज्यादा मूल्यांकन किए जाने पर एनएचएआई ने जिलाधिकारी न्यायालय में आर्बिटेशन दायर किया है। पिछले दिनों जिलाधिकारी ने गोदाम का दोबारा मूल्यांकन कराया था। इसके बाद आर्बिटेशन पर 24 सितंबर को सुनवाई होनी थी, लेकिन टल गई।