Lakhimpur Kheri: कार की टक्कर से बहराइच के बाइक सवार की मौत, साथी घायल
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: थाना भीरा क्षेत्र में भवानीपुर के पास ओमनी ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसा लखीमपुर-भीरा मार्ग पर सुबह दस बजे हुआ। गांव भवानीपुर के पास तेज रफ्तार आ रही ईको कार और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज हुए कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। हादसे में बहराइच जिले के थाना व कस्बा रिसिया निवासी रंजीत (32) और उसका साथी राजकुमार गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि कार चालक को मामूली चोटें आईं।
हादसे के बाद मौके पर तमाम लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस 108 से दोनों घायलों को सीएचसी भेजा, जहां डॉक्टर ने रंजीत को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हादसे की खबर मृतक के परिवार वालों को दी और पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
यह भी पढ़ें- Lakhimpur Kheri: कार की टक्कर से बहराइच के बाइक सवार की मौत, साथी घायल