सितारगंज हाईवे: चौड़ीकरण की परियोजना में करोड़ों की धांधली, एसए इंफ्रास्ट्रक्चर पर बड़ी कार्रवाई

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार: सितारगंज हाईवे के चौड़ीकरण की परियोजना में करोड़ों की धांधली के मामले में एनएचएआई मुख्यालय की ओर से कंसल्टेंट फर्म एसए इन्फ्रास्ट्रक्चर को एक साल के लिए डिबार कर दिया है। इस फर्म पर हाईवे चौड़ीकरण परियोजना का एलाइनमेंट लीक करने का आरोप है।

बरेली से पीलीभीत होते हुए सितारगंज तक टू लेन हाईवे को फोरलेन करने के लिए उसका चौड़ीकरण करने परियोजना साल 2019 में मंजूर हुई थी। पिछले दिनों इस परियोजना में भूमि अधिग्रहण और परिसंपत्तियों के मूल्यांकन में बड़े पैमाने पर धांधली पकड़ी गई। जांच में खुलासा हुआ कि प्रस्तावित मार्ग का एलाइनमेंट लीक कर दिया गया जिसके बाहरी लोगों ने बड़े पैमाने पर किसानों से जमीनें खरीद ली और उन पर टिन शेड जैसे अस्थाई ढांचों का निर्माण दिखाकर अधिकारियों की साठगांठ से मोटा मुआवजा झटक लिया।

अगस्त में एनएचएआई मुख्यालय से आई टीम ने जांच की तो करीब 37 करोड़ की धांधली की पुष्टि हुई। इसके बाद 23 अगस्त को बीपी पाठक समेत दो तत्कालीन परियोजना अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया था। इसके बाद मंडलायुक्त की ओर से अपर आयुक्त (प्रशासन) प्रीति जायसवाल के नेतृत्व में गठित पांच सदस्यीय कमेटी ने जांच की तो पीलीभीत में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी मिली। पाया गया कि गवर्नमेंट एप्रूव्ड वैल्युअर एसए इन्फ्रास्ट्रक्चर कंसल्टेंट ने कैपिटल थ्री ए के दौरान हुए ड्रोन सर्वे का डेटा ही गायब कर दिया था।

टीम ने जांच रिपोर्ट में लिखा कि भूमि खरीदते वक्त किसी भी प्रकार के निर्माण का उल्लेख अभिलेखों में नहीं मिला। भूमि खरीदने के बाद आधे-अधूरे और निम्न गुणवत्ता के निर्माण कराए गए और भूमि उपयोग बदलवाया गया। इससे साफ है कि जमीन खरीदने वालों को हाईवे के प्रस्तावित एलाइनमेंट की जानकारी मिल गई थी।

करीब 58 करोड़ रुपये की धांधली की पुष्टि करते हुए जांच टीम ने विस्तृत जांच के लिए लिखा था। इसके बाद अब एसए इन्फ्रास्ट्रक्चर कंसल्टेंट के खिलाफ कार्रवाई की गई है। एनएचएआई के परियोजना निदेशक प्रशांत दुबे ने इसकी पुष्टि करते हुएबताया कि परियोजना के तहत कार्यदायी संस्था ने भूमि मूल्यांकन, ड्रोन सर्वे समेत कई और भी गड़बड़ियां की। इसी कारण एसए इंफ्रास्ट्रक्चर को डिबार किया गया है।

यह भी पढ़ें-  Bareilly: शादी के 4 दिन बाद भागी दुल्हन, दो बहुओं के भगाने पर बौखलाया ससुर, अपने ही इकलौते पोते की गोली मारकर कर दी हत्या

संबंधित समाचार