शाहजहांपुर: कांट में अवैध अतिक्रमण पर चली जेसीबी तो व्यापारियों में मची खलबली

फोरलने मंजूर होने के बाद सड़क निर्माण में बाधा बन रहा अतिक्रमण

शाहजहांपुर: कांट में अवैध अतिक्रमण पर चली जेसीबी तो व्यापारियों में मची खलबली

शाहजहांपुर, अमृत विचार। बरेली मोड़ से जलालाबाद तक फोरलेन मंजूर होने के बाद कांट में सड़क निर्माण में बाधा बन रहे अवैध अतिक्रमण को हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। सोमवार को जेसीबी लेकर अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम ने अवैध निर्माण को ढहाना शुरू कर दिया। इससे व्यापारियों में हड़कंप मच गया। राजनीतिक दखल और व्यापारियों के अनुरोध पर दो दिन के अंदर खुद अतिक्रमण हटाए जाने की चेतावनी देकर अभियान रोक दिया गया।

एसडीएम सदर ज्ञानेंद्र नाथ के निर्देश पर राजस्व और नगर पंचायत टीम सोमवार दोपहर करीब 12 बजे जेसीबी साथ लेकर अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंची। कांट मुख्य मार्ग पर महुआ तिराहा से लेकर ब्लाक कार्यालय तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू हुई, इस दौरान कुछ लोगों ने स्वेच्छा से भी अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया, वहीं पक्के निर्माण को जेसीबी से ढहा दिया गया। इस दौरान व्यापारियों की हल्की नोकझोंक भी हो गई। इसके बाद भी जब कार्रवाई नहीं रुकी तब फिर व्यापारियों ने दलील दी कि उन्हें खुद अपना सामान और पक्का निर्माण हटाने के लिए समय दिया जाए।

राजनीतिक दखल के बाद रुका अभियान
राजनीतिक दखल और दुकानदारों के अनुरोध के बाद 25 सितंबर तक के लिए समय दिया गया है। इसके साथ ही अतिक्रमण हटाओ अभियान रोक दिया गया। इस दौरान सड़क से दोनों तरफ 60-60 फिट पर निशान लगाए गए। प्रमुख रूप से  नायब तहसीलदार आशीष सक्सेना, अधिशासी अधिकारी नूर जहां, कानूनगो उमेश प्रताप सिंह ,लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता महेंद्र नाथ ,दिनेश चंद्र यादव, अवर अभियंता जोगेंद्र गंगवार, रामौतार, कुलदीप सोलंकी,अहमद मुवीन ,कोतवाल अश्विनी कुमार सिंह भारी फोर्स के साथ रहे।

ताजा समाचार

Etawah में स्टार्ट कार में दो युवकों की मौत: हीटर चालू व शीशा बंद करके गाड़ी में सोए थे, दम घुटने से मरने की आशंका
लखनऊ: Indian Overseas Bank में चोरों ने काटी दीवार, 20 लॉकर किये खाली, लाखों के जेवरात चोरी
अयोध्या: रामपथ पर बने हैं 26 शेल्टर, लेकिन नहीं रुकती हैं ई बसें, बना शो पीस
Etawah में युवक-युवती ने दी जान: युवक पर था भगाकर ले जाने का आरोप, केस दर्ज होने पर दोनों ने खा लिया जहर
बदायूं: बंदरों के आतंक से गिरी कच्ची दीवार के मलबे में दबकर गई तीन साल के मासूम जान
Bareilly: नई जेनरेशन ने तो शहर के इस थियेटर में फिल्म देखी ही नहीं होगी, 70 साल बाद दोबारा जान फूंकने की तैयारी