लखनऊ में शूट हुई फिल्म Crash Boom Bang, मार्च में होगी रिलीज

लखनऊ में शूट हुई फिल्म  Crash Boom Bang, मार्च में होगी रिलीज

लखनऊ, अमृत विचार: लखनऊ, आगरा, सैफई, मैनपुरी और फिरोजाबाद में शूट हुई हिन्दी फीचर फिल्म 'क्रेश बूम बैंग' की एडिटिंग व डबिंग का काम पूरा हो गया है। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के निवासी फिल्म अभिनेता व जन समस्या मेला संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिंह यादव उर्फ हीरो भैया ने फिल्म की डबिंग पूरी कर हाल ही में वापस लौटे हैं। इस फिल्म के मार्च में रिलीज होने की तैयारी चल रही है।

हीरो भैया ने बताया कि फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे अनंत वी जोशी के बचपन का किरदार निभाने वाले बाल कलाकार मास्टर ज्योतिरादित्य ने भी मुंबई में फिल्म के लिए अपनी डबिंग पूरी कर दी है। मास्टर ज्योतिरादित्य सिंह इस फिल्म में प्रख्यात अभिनेता आशुतोष राणा के साथ फिल्म में अभिनय करते हुए बड़े पर्दे पर नजर आएंगे।

फ़िल्म में आशुतोष राणा, अनंत जोशी, ललित प्रभाकर, हर्ष मायर, अभिमन्यु सिंह, सतेंद्र सिंह यादव हीरो भैया, मुकेश तिवारी व नायरा बनर्जी जैसे दिग्गज कलाकार अभिनय करते नजर आएंगे। फ़िल्म का निर्माण पेलुसीडर प्रोडक्शन कंपनी के बैनर तले किया गया है। फ़िल्म का निर्देशन अभिषेक राज ने किया है। फ़िल्म के एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर शाहजहां रियाज हैं।

अभिनेता हीरो भैया ने बताया कि फिल्म में मैनपुरी, करहल, फिरोजाबाद, आगरा के साथ साथ राजधानी लखनऊ के बेहतरीन दृश्य देखने को मिलेंगे। फिल्म अभिनेता सतेन्द्र सिंह यादव इससे पहले सहारा टीवी पर हिन्दी धारावाहिक चाचा चौधरी एवं स्टार प्लस पर शरारत जैसे धारावाहिकों में अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुके हैं। उनकी पहली हिंदी फ़ीचर फिल्म इन्तेक़ाम द परफेक्ट गेम थी।

उन्होंने हिन्दी फिल्म जिला कन्नौज में उत्तर प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री की भूमिका निभा कर सुर्खियां बटोरीं थीं। हीरो भैया की फ़िल्म रायफल गंज का गाना फांसी का झूला झूल गया मर्दाना भगत सिंह खूब वायरल हुआ था। जिसके बाद हिन्दी फ़ीचर फ़िल्म ऑफीसर अर्जुन सिंह आईपीएस का गाना धत तेरे की जी म्यूजिक पर धमाल मचा दिया। इस गाने की शूटिंग मैनपुरी में ही पूरी की गई थी।

यह भी पढ़ेः State Sub Junior Badminton Championship: लखनऊ की अर्णवी की दोहरी स्वर्णिम सफलता