लखीमपुर खीरी: गलत इलाज से गई 14 माह के मासूम की जान, डॉक्टर पर रिपोर्ट दर्ज
उल्टी-दस्त से पीड़ित था वंश, निजी क्लीनिक पर दिखाने ले गए थे परिजन
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। शहर में उल्टी-दस्त से पीड़ित एक 14 माह के बच्चे की निजी क्लीनिक पर उपचार के दौरान मौत हो गई। परिवार वालों का आरोप है कि डॉक्टर के इंजेक्शन लगाते ही बच्चे की हालत बिगड़ गई। परिजन उसे दूसरे अस्पताल में ले जाते। इससे पहले ही बच्चे ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
शहर के मोहल्ला शिवकॉलोनी (कमलापुर) निवासी राजकुमार चौधरी ने बताया कि उनका 14 महीने का पुत्र वंश चौधरी उल्टी दस्त से परेशान था। सोमवार की सुबह वंश की तबीयत अधिक बिगड़ गई। इस पर उन्होंने उसे पड़ोसी निजी चिकित्सक को दिखाया। आरोप है कि डॉक्टर ने बच्चे को इंजेक्शन लगा दिया। इसके थोड़ी देर बाद बच्चे की हालत सुधरने के बजाय बिगड़ने लगी। बच्चे की हालत देख परेशान हुए परिजन उसे कहीं और दिखाते, इससे पहले ही वंश चौधरी ने दम तोड़ दिया। इस पर परिवार के लोगों ने क्लीनिक पर जमकर हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा देख डॉक्टर क्लीनिक छोड़ कर मौके से भाग निकला। हंगामे की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने परिवार वालों से बातचीत की। परिजनों का आरोप है डॉक्टर ने गलत इंजेक्शन लगा दिया, जिससे बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिवार वालों को सौंप दिया है। प्रभारी निरीक्षक सदर अंबर सिंह ने बताया कि आरोपी डॉक्टर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है।