लखीमपुर खीरी: सराफा व्यापारी को व्हाट्सएप पर आया कॉल, 12 लाख दो नहीं तो गोली से उड़ा देंगे...

तहरीर मिलने के बावजूद पुलिस ने दर्ज नहीं की रिपोर्ट

लखीमपुर खीरी: सराफा व्यापारी को व्हाट्सएप पर आया कॉल, 12 लाख दो नहीं तो गोली से उड़ा देंगे...

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। नीमगांव थाना क्षेत्र में एक सर्राफा व्यापारी को व्हाट्सएप पर कॉल करके 12 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई है। रुपये न देने पर उसे गोली मारकर हत्या करने की धमकी दी गई। व्यापारी ने पुलिस को तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। इससे व्यापारी और उसका परिवार दहशत में है।

कस्बा बेहजम निवासी संगम रस्तोगी की चौराहे पर ही सोने-चांदी की दुकान है। उन्होंने बताया कि 19 सितंबर को उनके व्हाट्सएप पर अज्ञात नंबर से एक कॉल आई। कॉलर ने 12 लाख रुपए की रंगदारी मांगी और कस्बे के धवन पेट्रोल पंप के पास आने को कहा। साथ ही धमकी दी कि अगर पुलिस को सूचना दी तो अंजाम खराब होगा। 21 सितंबर को फिर व्यापारी के पास दूसरे नंबर से कॉल आई। कॉलर ने फिर रुपये मांगे। रुपये न देने पर गोली मारकर हत्या कर देने की धमकी दी। दूसरी कॉल से व्यापारी डर गया। उसका पूरा परिवार दहशत में आ गया। उसने बेहजम चौकी इंचार्ज को तहरीर दी। चौकी इंचार्ज ने कोई कार्रवाई नहीं की। अगले दिन व्यापारी ने एसओ नीमगांव को तहरीर दी लेकिन फिर भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। एसओ नीमगांव सुनीता कुशवाहा ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही कार्रवाई होगी।

ताजा समाचार