लखीमपुर खीरी: दुकान से सामान लेकर घर वापस आ रही युवती से की छेड़छाड़
भाई की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
On
पसगवां/लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। थाना क्षेत्र के एक गांव में दुकान से घरेलू सामान खरीदकर घर वापस आ रही एक 19 साल की युवती को गांव के ही युवक ने पकड़ लिया और छेड़छाड़ करने लगा। युवती के शोर मचाने पर आरोपी उसे छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने युवती के भाई की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एक गांव निवासी युवक ने बताया कि उसकी बहन गांव में ही परचून की दुकान पर घरेलू सामान लेने गई थी। वापस आते समय रास्ते में गांव के ही शिवम ने उसकी बहन को पकड़ लिया और छेड़छाड़ करने लगा। बहन के शोर मचाने पर आरोपी जान से मार देने की धमकी देते हुए मौके से भाग निकला। बहन ने घर आकर अपनी भाभी को पूरी बात बताई। पुलिस ने भी की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।