95 प्रतिशत असाक्षरों ने दी साक्षर परीक्षा : बीएसए व बीईओ ने परीक्षा केन्द्रों का लिया जायजा

95 प्रतिशत असाक्षरों ने दी साक्षर परीक्षा : बीएसए व बीईओ ने परीक्षा केन्द्रों का लिया जायजा

बाराबंकी, अमृत विचार । रविवार को जिले में सम्पन्न हुई नव भारत साक्षर परीक्षा में 95 प्रतिशत असाक्षरों ने परीक्षा दी, जिसमें महिलाओं की भागीदारी 70 फीसदी रही। इस दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी व जिला समन्वयकों ने परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया।

प्रौढ़ शिक्षा ब्यूरो स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष उल्लास-नव भारत साक्षता कार्यक्रम में अन्तर्गत 15$ वयवर्ग के असाक्षरों की परीक्षा आयोजित की जाती है। उल्लास सर्वे ऐप के माध्यम से चिन्हित 15 वयवर्ग के नव चयनित साक्षरों के लिए 22 सितम्बर को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अन्तर्गत परिषदीय विद्यालयों में सम्पन्न हुई।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सन्तोष देव पाण्डेय ने बताया कि जनपद में साक्षरता परीक्षा रविवार को सकुशल सम्पन्न हुई। उल्लास सर्वे एप के माध्यम से चिन्हित 3100 नव साक्षरों के सापेक्ष 2948 ने परीक्षा दी। इस बार सम्पन्न हुई परीक्षा में महिलाओं की संख्या 2071 रहीं। परीक्षा के दौरान समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं जिला समन्वयकों ने विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचकर निरीक्षण किया। जिला समन्वयक सामुदायिक सहभागिता नन्दन पाण्डेय ने बताया कि बंकी विकास खण्ड में सर्वाधिक 495 नव चयनित साक्षर पंजीकृत हुए, जिनमें से 482 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। पूरे जिले में सकुलश परीक्षा सम्पन्न हुई है। मूल्यांकन शीट साक्षरता निदेशालय को प्रेषित की जाएंगी, जिसके उपरांत परीक्षा में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों को एनआईओएस द्वारा प्रमाण पत्र जारी किया जायेगा।

 

ताजा समाचार

संभल: पुलिस ने किया खुलासा: सगे भाइयों ने मामा संग मिलकर की थी छात्रा की हत्या, मां भी थी शामिल, जानिए पूरा मामला
मुरादाबाद: हैलो मैं कोतवाल बोल रहा हूं...4 घंटे हाउस अरेस्ट कर साइबर अपराधियों ने सुपरवाइजर से ठगे 2 लाख, जानिए पूरा मामला
फिडे शतरंज ओलंपियाड में भारत ने पुरुष और महिला वर्ग का जीता खिताब
Kanpur: ताबड़तोड़ लूट से थर्राया शहर में साउथ जोन, दरोगा की पत्नी समेत तीन को लुटेरों ने बनाया शिकार, जानिए पूरा मामला
Unnao: जिलाधिकारी को जिला अस्पताल में टूटी मिलीं खिड़कियां, जताई नाराजगी, बोले- आगे भी करेंगे औचक निरीक्षण
पीलीभीत: ससुराल गए युवक की मौत, बहन बोली- जहर देकर मार डाला...जांच में जुटी पुलिस