रेलवे और पीडब्ल्यूडी के विवाद में सड़क बनी तालाब, रेलवे ने लगाई रोक : बारिश के बाद भरा पानी बना मुसीबत

रेलवे और पीडब्ल्यूडी के विवाद में सड़क बनी तालाब, रेलवे ने लगाई रोक : बारिश के बाद भरा पानी बना मुसीबत

नैनी/प्रयागराज, अमृत विचार : नैनी एरीवा कम्पनी के सामने से गुजरने वाली छिवकी स्टेशन रोड की सडक मौजूदा समय में बारिश की वजह से जलमग्न हो गयी है। सड़क चौड़ीकरण के नाम पर मकानो को चिन्हित किया गया है। लेकिन अभी उन मकानो को तोड़ा नही गया। जिसके कारण सड़क भी नही बन पा रही है। बताया जा रहा है कि सड़क चौड़ीकरण होने के बाद ही सड़क बनाई जा सकेगी। फिलहाल राहगीरों को इस जलभराव से काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही है।

छिवकी स्टेशन को जाने वाली एक अन्य रास्ता एरीवा रोड की तरफ से बना हुआ है। वह रास्ता नैनी गांव की ओर भी जाता है। काफी समय से उस खराब सड़क का निर्माण नही हो सका है। काफी समय से सड़क खराब होने के कारण वहां पानी भर गया है। सड़क पर आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही है। जल भराव की समस्या को लेकर लोगो ने कई बार स्थानीय पार्षद से लिखित शिकायत की, लेकिन सड़क नही बन सकी। आलम यह है कि उस जलभराव के कारण लोग गिरकर चोटहिल हो रहे है। 

क्या बोले पार्षद

पार्षद पवन यादव ने बताया कि उस मार्ग का चौड़ीकरण होना है। जिसको लेकर मकानो को चिन्हित किया जा चुका है। दूसरी बात उस सड़क को बनाने के लिए नगर निगम ने हाथ खड़ा कर दिया है। पीडब्ल्यूडी उस सड़क का निर्माण कराएगी, लेकिन निर्माण शुरु होते ही रेलवे लगा लगा देती है। पहले भी ऐसा कई बार हो चुका है जब लोक निर्माण विभाग कार्य कराने पहुंचता है तो रेलवे रोक लगा देती है। जिसके कारण कार्य पूरा नहीं हो पा रहा है

ताजा समाचार

कासगंज: बाइक पर तमंचा लहराते समय चली गोली...छह वर्षीय बच्ची के हाथ में लगी, अस्पताल में भर्ती, आरोपी पर FIR दर्ज
हल्द्वानी: अर्द्धनग्न युवक का रामपुर रोड पर हंगामा; राहगीरों पर बरसाए पत्थर, बमुश्किल आया काबू में
हल्द्वानी: मुकेश बोरा ने दिल्ली में डाला डेरा, मुश्किल में मददगार अधिकारी, रडार पर दुग्ध संघ और यूसीडीएफ के अधिकारी
संभल: पुलिस ने किया खुलासा: सगे भाइयों ने मामा संग मिलकर की थी छात्रा की हत्या, मां भी थी शामिल, जानिए पूरा मामला
मुरादाबाद: हैलो मैं कोतवाल बोल रहा हूं...4 घंटे हाउस अरेस्ट कर साइबर अपराधियों ने सुपरवाइजर से ठगे 2 लाख, जानिए पूरा मामला
फिडे शतरंज ओलंपियाड में भारत ने पुरुष और महिला वर्ग का जीता खिताब