वन्य जीव की दहशत कायम : हिंसक जानवर ने फिर से मवेशी पर किया हमला
देवा/ बाराबंकी, अमृत विचार : देवा क्षेत्र में जंगली जानवर का आतंक जारी है। जिसको लेकर ग्रामीण काफी भयभीत हैं। रविवार की देर शाम जंगली जानवर ने फिर एक मवेशी के ऊपर हमला बोल दिया। घटना के बाद वन विभाग की टीम ने गांव में डेरा डाल दिया है।
रविवार की शाम करीब साढ़े सात बजे देवा कोतवाली क्षेत्र के बगिया मजरे सालेहनगर गांव में जंगली जानवर ने फिर एक बछिया के ऊपर हमला कर दिया और पैर का मांस नोच कर भाग गया। शनिवार की रात इसी गांव के निवासी शिवराज की बछिया पर जंगली जानवर ने हमला किया था। इससे पहले जंगली जानवर कई मवेशियों पर हमला कर चुका है। शुरुवात में एक बकरी को मौत के घाट उतारने के बाद जंगली जानवर का कहर सालेहनगर गांव में लगातार जारी है।
जिसको लेकर ग्रामीण काफी दहशत में हैं। काफी प्रयास के बाद भी उसे पकड़ने में वन विभाग की टीम को सफलता नहीं मिल पा रही है। वन क्षेत्राधिकारी देवा मयंक सिंह ने बताया कि गांव में वन विभाग की टीम तैनात है। घटना की सूचना मिली है। टीम एक्टिव है सोमवार को गांव में पिंजड़ा लगाया जाएगा