Kanpur: ट्रेन पलटाने की साजिश: रेलवे कर्मी बोले- आए दिन ट्रैक किनारे होती नशेबाजी, शिकायत के बाद भी नहीं हुई सुनवाई
कानपुर, अमृत विचार। प्रेमपुर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर सिलेंडर रखकर मालगाड़ी को पलटाने की साजिश के मामले में क्राइम ब्रांच की टीम ने घटनास्थल के पास स्थित रेलवे क्वार्टर में रह रहे कर्मचारियों से पूछताछ की। रेलवे कर्मियों से पूछा कि किसी को आते जाते देखा है। इस पर उन लोगों ने बताया कि सामने बड़ा गांव पड़ता है जहां के लोग इसी रास्ते से संपर्क मार्ग होते हुए जाते हैं।
लोगों ने यह भी बताया कि आए दिन रेलवे ट्रैक किनारे बैठकर लोग नशेबाजी करते हैं। कई बार उनका विरोध किया गया जिस पर झगड़ा भी हुआ। उन लोगों ने आरोप लगाया कि इस मामले की शिकायत आरपीएफ, जीआरपी और सिविल पुलिस से की लेकिन कोई सुनवाई नहीं। वे लोग भी सरकारी कर्मचारी हैं कहां तक नशेबाजों से लड़ते फिरेंगे।
कितने क्वार्टर कितने रहते कर्मचारी परिवारों की ली डिटेल
क्राइम ब्रांच की टीम ने घटनास्थल के पास स्थित रेलवे क्वार्टरों की कर्मचारियों से पूछताछ की इसके बाद उनके साथ रहने वाले लोगों के बारे में जानकारी ली। रेलवे स्टेशन तक पैदल कांबिंग कर झाड़ियां में तलाशी ली। साथी रेलवे स्टेशन के कर्मचारियों से भी अलग अलग पूछताछ की। वहीं कुछ क्वार्टर में ताले पड़े मिले उनके बारे में जानकारी ली जा रही है।