UP News: इस माह के अंत में हो सकती है विधानसभा उप चुनाव की घोषणा

UP News: इस माह के अंत में हो सकती है विधानसभा उप चुनाव की घोषणा

राज्य ब्यूरो, लखनऊ, अमृत विचार। प्रदेश में विधानसभा की खाली 10 सीटों पर उप चुनाव के लिए तैयारी तेज हो गई है। संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारियों को चुनाव की समुचित तैयारी किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। चुनाव अधिकारी इस माह के अंत तक चुनाव की घोषणा की उम्मीद जता रहे हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के निर्वाचन अधिकारियों का कहना है कि उप चुनाव के लिए समुचित प्रबंध किए जा रहे हैं। उप चुनाव के लिए सीट रिक्त होने के छह माह के अंदर चुनाव कराने का प्रावधान है। भारत निर्वाचन आयोग से उप चुनाव के लिए चुनाव कार्यक्रम जारी होने का इंतजार है। भाजपा के साथ ही सपा, कांग्रेस व बसपा इन सीटों को जीतने के लिए पूरी जुगत लगा रही हैं। जातीय समीकरण साधने के लिए सभी दलों के कार्यकर्ता बूथ स्तर तक पैठ बनाने में जुटे हैं, पर दलों को भी उप चुनाव की घोषणा का इंतजार है। इसके बाद ही अधिकारिक तौर पर प्रत्याशी घोषित होने की संभावना है। जिन 10 सीटों पर उप चुनाव होने हैं, उनमें गाजियाबाद, मझवां, मीरापुर, मिल्कीपुर, करहल, कटेहरी, कुंदरकी, खैर, फूलपुर व सीसामऊ सीटें शामिल हैं। सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण समझे जाने वाली अयोध्या की मिल्कीपुर सीट को जीतने के लिए सपा फैजाबाद सीट से सांसद अवधेश प्रसाद के पुत्र अजीत प्रसाद को चुनाव मैदान में उतारने पर सहमति दे चुकी है। बसपा ने इस सीट से राम गोपाल कोरी को संभावित प्रत्याशी के तौर पर चुनाव प्रभारी बनाया है।

प्रतापगढ़: लापरवाही पर लेखपाल को डीएम ने फटकारा, निलंबन का निर्देश