बरेली:बच्चे को अगवा करते पकड़ा गया शख्स, लेकिन पुलिस ने छोड़ दिया

शांति भंग करने के आरोप में चालान कर मामला किया रफारदफा

बरेली:बच्चे को अगवा करते पकड़ा गया शख्स, लेकिन पुलिस ने छोड़ दिया

बरेली,अमृत विचार। किला के केलाबाग इलाके में लोगों ने 12 वर्षीय बच्चे की अपहरण की कोशिश कर रहे व्यक्ति को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द किया लेकिन पुलिस ने शांतिभंग करने के आरोप में उसका चालान कर मामला रफादफा कर दिया। पुलिस की कारगुजारी के खिलाफ बच्चे के परिजनों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से शिकायत की। उनके आदेश पर आरोपी के खिलाफ अपहरण की कोशिश की रिपोर्ट दर्ज की गई लेकिन तब तक वह जमानत पर रिहा होकर घर चला गया।


केलाबाग निवासी रामभजन की ओर से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिए गए शिकायती पत्र के मुताबिक 16 सितंबर के उनका 12 वर्षीय नाती समर उर्फ हर्षित दोपहर के वक्त रेलवे फाटक के पास एक हलवाई की दुकान से दही लेने गया था। लौटते ववक्त रेलवे फाटक के पास एक व्यक्ति ने उसका मुंह बंद कर उसे साथ ले जाने की कोशिश की। मौका मिलने पर समर ने शोर मचाया तो मोहल्ले के रामप्रकाश, उनका बेटा धर्मेंद्र और कई अन्य राहगीर पहुंच गए। आरोपी को पुलिस के हवाले करने के साथ उन्होंने उसके खिलाफ अपहरण की कोशिश के आरोप में की तहरीर दी थी। रामभजन का आरोप है कि काफी विरोध करने के बावजूद किला पुलिस ने मिलक (रामपुर) निवासी आरोपी शकील का शांति भंग करने की आशंका में चालान कर दिया। कुछ घंटे बाद उसे जमानत मिल गई और वह घर चला गया। इसके बाद उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से शिकायत की। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली।

दिल्ली-मुंबई में बेचने के लिए करता है अपहरण
रामभजन ने बताया कि जब उनके बेटे ने अन्य लोगों के साथ शकील से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह बच्चों का अपहरण करके दिल्ली या मुंबई में बेच देता है। अगर सौदा नहीं पटता या फिर ले जाने का मौका नहीं मिलता तो वह बच्चों की हत्या कर देता है। रामभजन ने कहा कि लोग यदि सहयोग न करते तो आरोपी उनके नाती की भी हत्या कर देता या फिर बेच देता।

ताजा समाचार

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में पहली बार आगंतुक ले सकेंगे डोम सिटी का आनंद, जानें खासियत
कानपुर देहात में टायर फटने से अनियंत्रित ट्रक ने आटो में मारी टक्कर: छह घायल...हादसे के बाद ट्रक चालक फरार
भारतीय गेंदबाजों का सामना करने के लिए बेताब हैं सैम कोंस्टस, बोले- मैं बस गेंद के हिसाब से खेलूंगा...
अयोध्या: कबाड़ कारोबारियों ने सड़क पर कर रखा है कब्जा, आवागमन में परेशानी
कन्नौज में बच्ची से दुष्कर्म के दोषी को 30 साल की जेल: चार साल पहले मासूम के साथ हुई थी घटना, कोर्ट ने जुर्माना भी लगाया
Vijay Hazare : 45 गेंद पर नाबाद 115 रन...लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय बने अनमोलप्रीत