प्रयागराज : सपा पर जमकर बरसे मंत्री नरेंद्र कश्यप, कहा खत्म हुई दंगो की सरकार 

इनकी सरकार में 700 दंगे हुए अब शून्य

प्रयागराज : सपा पर जमकर बरसे मंत्री नरेंद्र कश्यप, कहा खत्म हुई दंगो की सरकार 

प्रयागराज, अमृत विचार : प्रदेश सरकार के पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप शुक्रवार को प्रयागराज में खूब बरसे। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में यहां 700 दंगे हुए थे जबकि भाजपा की योगी सरकर में कोई दंगे नहीं हुए। सरकार हर वर्ग के लिए कार्य कर रही है। आज भय मुक्त वातावरण में लोग जी रहे हैं। भाजपा का नेतृत्व समाज का हर वर्ग के विकास व उत्थान के लिए दृढ़ संकल्प लिया है। 

नरेंद्र कश्यप, सहसों के आरडी सिंह कॉलेज ऑफ एजुकेशन में भाजपा गंगापार द्वारा आयोजित पिछड़ा मोर्चा सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित रहे थे। उन्होंने सरकार द्वारा पिछड़ों के लिए जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी। कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री राकेश सचान ने कहा कि भाजपा के नेतृत्व में हर वर्ग का सम्मान है। भयमुक्त, माफिया, अपराध से मुक्त वातावरण बनाने की ओर अग्रसर योगी सरकार उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने की दिशा में काम कर रही है। कार्यक्रम का संचालन जिला अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा विजय पटेल ने किया।

संबोधन के पूर्व मंत्रियों ने यहां लगी प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा गर्भवती महिलाओं को फल, नवजात शिशु को अन्न प्राशन तथा विकलांग बच्चों को ट्राई साइकिल उपलब्ध कराया। इस अवसर पर सांसद प्रवीण पटेल, एमएलसी सुरेंद्र चौधरी, पूर्व सांसद केशरी देवी पटेल, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष व फूलपुर चेयरमैन अमरनाथ यादव, जिलाध्यक्ष कविता पटेल, जिला प्रवक्ता राजेश केसरवानी, क्षेत्रीय अध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा अश्विनी पटेल, मीडिया प्रभारी बृजेश कुमार त्रिपाठी, पूर्व विधायक प्रभाशंकर पांडेय, विधायक गुरु प्रसाद मौर्य, विधानसभा प्रभारी सुरेश द्विवेदी अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

 

ताजा समाचार

अयोध्या: 25 साल से बंद पड़ी रेलवे क्रासिंग के खुलने की आस, सांसद ने रेलवे चेयरमैन को सौंपा पत्र 
बदायूं: 14 केंद्रों पर हो रही पीसीएस परीक्षा, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
LaLiga : बार्सिलोना को हराकर ला लिगा में शीर्ष पर पहुंचा एटलेटिको मैड्रिड
कानपुर में प्लाट पर कब्जे का प्रयास: पीड़िता बोली- निर्माण कार्य शुरू कराने पर दबंग आकर धमकाते, प्लाट के बदले मांगे एक करोड़
कब्जे कह रहे... यहां से निकलना मना है, नगर निगम मुख्यालय से चंद कदमों की दूरी पर अतिक्रमण का झाम
मुरादाबाद : जनता को जल्द समर्पित होगा कुंवर सर्वेश सिंह स्मृति वाटिका पार्क, एमडीए उपाध्यक्ष ने सौंदर्यीकरण के दिए निर्देश