Railway: हरदोई में तीन किलोमीटर पैदल चले DRM,जानिये वजह

Railway: हरदोई में तीन किलोमीटर पैदल चले DRM,जानिये वजह

कछौना, हरदोई। बालामऊ रेलवे स्टेशन पहुंचे मुरादाबाद मंडल के डीआरएम को करीब तीन किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ा है। इस दौरान उन्होंने कई स्थानों और बिंदुओं की जांच करने के साथ ही रेलपथ का निरीक्षण किया है। वह यहां पर करीब तीन घंटे रहे हैं। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिया है।

दरअसल, वाशिंग लाइन से टीआरडीए पावर हाउस तक नई लाइन पड़नी है। जिसका निरीक्षण करने शुक्रवार को मुरादाबाद मंडल के डीआरएम राजकुमार सिंह पहुंचे, उन्होंने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। करीब 3 घंटे तक चले इस निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभिन्न स्थानों पर रेल पथ का निरीक्षण किया। साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि वाशिंग लाइन से टीआरडीए पावर हाउस तक नई लाइन पड़नी है, इस 23 नंबर लाइन का समय-समय पर जांच जरूरी है। इसके अलावा डीआरएम राजकुमार सिंह ने बताया है कि बालामऊ जंक्शन में इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग का कार्य किया जा रहा है, अभी तक कोई मैकेनिक इंटरलॉकिंग का सिस्टम चल रहा है, यह सिस्टम काफी पुराना है, सुरक्षा की दृष्टि से इसे बहुत अच्छा नहीं माना जाता। जबकि इलेक्ट्रॉनिक इंटलॉकिंग सुरक्षा के नजरिये से काफी बेहतर होता है, इसमें मैनपॉवर भी कम लगता है।

अमृत भारत स्टेशन 2025 तक पुर्ण होने की संभावना

डीआरएम ने बताया है कि एक बिल्डिंग तैयार हो चुकी है अन्य बिल्डिंग बनाई जा रही हैं। अमृत भारत स्टेशन के तहत प्लेटफार्म सभी भव्य रूप से बनेंगे, आने वाले साल में यह कार्य कंप्लीट होने के संभावना है।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: 2 घंटे चली बैठक में हुआ फैसला, हजारों कर्मचारियों की मांगें होंगी पूरी

ताजा समाचार

Video: बहराइच में भेड़िये के बाद अब लखनऊ में तेंदुए की दहशत, वन विभाग ने सर्तक रहने की अपील की जा
Kannauj: जगंली जानवर का आतंक: घर के बाहर सोते समय किया हमला, किशोरी समेत दो घायल, मेडिकल कॉलेज में भर्ती
नैनीताल दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा के घरों की हुई कुर्की
सरकार बाढ़ पीड़ितों कर रही हर संभव मदद : राज्यमंत्री ने 700 बाढ़ पीड़ितों को बांटी राहत सामग्री
Kannauj: किशोरी से दुष्कर्म मामला: पूरी हुई विवेचना, पुलिस कल दाखिल करेगी चार्जशीट, 400 से अधिक पन्नों का है आरोप पत्र
Kannauj: कागजों में मृत वृद्धा पहुंची पेंशन लेने, सीडीओ को बताई समस्या, सचिव व पंचायत सहायक कठघरे में