अयोध्या: दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार, साथी फरार

दलित किशोरी के साथ है दुष्कर्म करने का, मुठभेड़ में आरोपी के दाहिने पैर में लगी है गोली

अयोध्या: दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार, साथी फरार
अयोध्या : खंडासा में पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया एक आरोपी

मिल्कीपुर/अयोध्या,अमृत विचार। खंडासा थाने के एक गांव में एक दलित किशोरी के साथ गैर समुदाय के युवक द्वारा दुष्कर्म किए जाने के मामले में खंडासा पुलिस केस दर्ज होते ही एक्टिव मोड में आ गई। गुरुवार रात थाना क्षेत्र के विनायक पुर मोड़ पर पुलिस और आरोपियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक आरोपी गिरफ्तार कर लिया है। उसके पैर में गोली लगी है। जबकि दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया है।

खंडासा पुलिस टीम द्वारा देर रात वाहन चेकिंग की जा रही थी। पुलिस के अनुसार चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल पर दो संदिग्ध व्यक्तियों को रात करीब नौ बजे सतनापुर नहर के विनायकपुर मोड़ पर रोका गया। रोके जाने पर संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गई। आत्मरक्षा में पुलिस टीम द्वारा फायरिंग किये जाने पर एक के दाहिने पैर में गोली लगी और दूसरा व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। 

पूछताछ करने पर घायल व्यक्ति ने अपना नाम शहबान निवासी ग्राम रायपट्टी थाना खंडासा बताया और फरार होने वाले व्यक्ति का नाम मोनू निवासी रायपट्टी थाना खंडासा जनपद अयोध्या बताया। जानकारी करने पर ज्ञात हुआ दोनों एससी-एसटी एक्ट व 3/4 पॉक्सो एक्ट थाना खंडासा जनपद के वांछित हैं। 20 दिन पहले आरोपी ने 16 वर्षीय किशोरी को फोन कर नहर की पटरी पर बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। किशोरी ने जब विरोध किया तो आरोपी अपने एक साथी के साथ युवती और उनके परिजनों को जान से मार देने की धमकी देना शुरू कर दिया था। 

बुधवार को पीड़ित किशोरी ने अपने पिता के साथ पुलिस को आप बीती सुनाई थी जिस पर दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज हुआ था। मुठभेड़ में एक बिना नम्बर की काले रंग की मोटरसाइकिल, एक तमन्चा व कारतूस बरामद हुआ है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष विवेक कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर महेन्द्र कुमार, विक्रम सिंह आदि शामिल रहे।

ये भी पढ़ें- Ayodhya CBI Raid: सीबीआई की छापेमारी से हड़कंप, पूछताछ के लिए घर से बुलाए गए कई कर्मचारी

ताजा समाचार

दिल्ली ने ओढ़ी घने कोहरे की चादर, विमानों और रेलगाड़ियों के परिचालन में देरी
कानपुर में पति को पीटा, पत्नी के कपड़े फाड़े: रैन बसेरे में ले जाकर की अश्लीलता, छह के खिलाफ FIR दर्ज
Mahakumbh 2025: श्रद्धालुओं के लिए रेलवे का बड़ा तोहफा, चलेंगी रिंग रेल स्पेशल ट्रेन, जानें डेट और टाइम
कानपुर में रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना आई सामने: मामी ने भांजी की फोटो वायरल कर ठगे रुपये, पीड़िता ने आत्महत्या करने की कोशिश की...
जिंदगी अनमोल है, इसकी सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन करें...घने कोहरे में वाहनों की गति धीमी रखें, Kanpur में RTO ने हाईवे पर चालकों दी ये नसीहत
कानपुर देहात में हाईवे पर खराब खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराई बाइक...दो की मौत: परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाकर किया हंगामा