चल अचल संपत्ति का ब्यौरा दर्ज कराएं जवान : दसवीं वाहिनी पीएसी में सैनिक सम्मेलन, गोष्ठी

चल अचल संपत्ति का ब्यौरा दर्ज कराएं जवान : दसवीं वाहिनी पीएसी में सैनिक सम्मेलन, गोष्ठी

बाराबंकी, अमृत विचार । 10वीं वाहिनी पीएसी के मनोरंजन गृह में वाहिनी के अधिकारियों, कर्मचारियों, जोनल में व्यवस्थापित दलों एवं वाहिनी में अभ्यासरत पुलिस टीम के खिलाड़ियों की व्यक्तिगत, सामूहिक समस्याओं के निराकरण हेतु सैनिक सम्मेलन, जोनल गोष्ठी का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत पीएसी गान के साथ हुई, सेनानायक अरूण कुमार श्रीवास्तव ने सम्मेलन में व्यक्तिगत, सामूहिक व सेवा संबंधी समस्याओं से अवगत होकर उनके निस्तारण हेतु सम्बन्धित को आदेशित किया। वाहिनी एवं जोनल में व्यवस्थापित सभी दलों के दलनायक, प्रभारी दलनायक से वार्ता कर सेनानायक ने अवगत कराया कि कार्यालय कार्य अवधि में पीपीएस अधिकारी एवं अराजपत्रित पुलिसकर्मी अपनी समस्याओं के परिप्रेक्ष्य में पुलिस महानिदेशक से भेंट करें तथा मानव संपदा पोर्टल पर जवान अपनी चल–अचल संपत्ति का विवरण दर्ज कराएं ताकि किसी भी कर्मी का वेतन न रुके।

उन्होने अवगत कराया कि राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली के स्थान पर नियमानुसार पुरानी पेंशन योजना से आच्छादित किए जाने के जो योग्य और इच्छुक हैं तो संबंधित अभिलेख सहित प्रधान लिपिक कार्यालय हाजिर हों। उन्होंने पीएसी वाहिनियों में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग की अपेक्षा की। मेरी वर्दी मेरी शान  के अंतर्गत उत्कृष्ट टर्न आउट एवं सराहनीय कार्य हेतु चयनित आरक्षियों को प्रशस्ति पत्र देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। इस दौरान सहायक सेनानायक डॉ. धर्मेन्द्र कुमार यादव, वाहिनी चिकित्सक डॉ० हेमंत गुप्ता, शिविरपाल उमेश कुमार राय,  सहायक शिविरपाल सच्चिदानंद दीक्षित, सूबेदार सैन्य सहायक भोलेन्द्र प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे।

 

ताजा समाचार

सरकार बाढ़ पीड़ितों कर रही हर संभव मदद : राज्यमंत्री ने 700 बाढ़ पीड़ितों को बांटी राहत सामग्री
Kannauj: किशोरी से दुष्कर्म मामला: पूरी हुई विवेचना, पुलिस कल दाखिल करेगी चार्जशीट, 400 से अधिक पन्नों का है आरोप पत्र
Kannauj: कागजों में मृत वृद्धा पहुंची पेंशन लेने, सीडीओ को बताई समस्या, सचिव व पंचायत सहायक कठघरे में
साइबर ठगों को एक और चोट, एफआईआर में नहीं दिखेगें पूरे नंबर
रुद्रपुर: नैनी-दून शताब्दी एक्सप्रेस के साजिशकर्ता की तलाश तेज
अतिशीघ्र तैयार होगा भव्य एवं दिव्य शिवधाम महादेवा : प्रभारी मंत्री ने किया लोधेश्वर महादेवा में पूजा-अर्चना