लखीमपुर खीरी: मोहम्मदी और भीरा में गन्ना पर्यवेक्षकों ने काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन

सीतापुर में सर्वे-सट्टा प्रदर्शन के दौरान मारपीट पर भड़के समिति कर्मचारी

लखीमपुर खीरी: मोहम्मदी और भीरा में गन्ना पर्यवेक्षकों ने काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन

मोहम्मदी/भीरा, अमृत विचार। सीतापुर जिले के रामगढ़ में आयोजित किसान मेले में गन्ना पर्यवेक्षक से मारपीट और अभद्रता की आंच लखीमपुर जिले तक पहुंच गई है। घटना से नाराज मोहम्मदी और भीरा की गन्ना समितियों पर गन्ना पर्यवेक्षकों ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया और आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की। 

शुक्रवार की सुबह मोहम्मदी गन्ना समिति के कर्मचारियों ने समिति सचिव की अगुवाई में काली पट्टी बांध कर प्रदर्शन किया और विरोध जताया। कर्मचारियों ने आरोपी अराजक तत्वों पर सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराने और गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने की मांग की। इस दौरान तमाम कर्मचारी मौजूद रहे। भीरा संवाददाता के अनुसार सहकारी गन्ना विकास समिति कार्यालय भीरा में चल रहे गन्ना सर्वे सट्टा मेले मे गन्ना सुपरवाइजरों ने गन्ना विकास समिति रामगढ़ (सीतापुर) में सट्टा प्रदर्शन मेले में गन्ना सुपरवाइजर के साथ मारपीट व अभद्रता को लेकर रोष जताया और काली पट्टी बांधकर घटना का विरोध किया। दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की। इस दौरान अवनीत कुमार, सुमित कुमार, अजीत कुमार, अजय कुमार, मनोज गुप्ता, अनिल मौर्य, संतोष कुमार सहित कई अन्य गन्ना पर्यवेक्षक मौजूद रहे।