घर लौट रही मेडिकल कर्मी युवती से छेड़छाड़ : दूसरे समुदाय का आरोपी, रिपोर्ट दर्ज 

घर लौट रही मेडिकल कर्मी युवती से छेड़छाड़ : दूसरे समुदाय का आरोपी, रिपोर्ट दर्ज 

बाराबंकी, अमृत विचार । हिन्द मेडिल कालेज में कार्यरत एक युवती के साथ घर लौटते समय एक शोहदे ने न सिर्फ छेड़छाड़ की और जबरदस्ती करने लगा। युवती के शोर मचाने पर आस पास से जुटे लोगों ने उसे बचाया, कुछ ही देर में पिता भी पहुंच गया। मौके से दूसरे समुदाय का शोहदा फरार हो गया। पिता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज है लेकिन इस घटना के बाद से युवती सदमे में है। 

शहर कोतवाली अंतर्गत एक गांव के रहने वाले व्यक्ति ने बताया कि उसकी पुत्री हिन्द इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइसेज सफेदाबाद में कार्यरत है। 17 सितंबर को प्रतिदिन की तरह वह अपनी ड्यूटी करने के बाद घर वापस आ रही थी। रास्ते मे कुरौली चौराहे से नहर पटरी से होकर पैदल वापस जाते समय बीच रास्ते पर एक युवक ने उसके साथ छेडछाड की और उसे जबरन अपनी ओर खीचने लगा, जिस पर युवती ने शोर मचाना शुरू कर दिया।

शोर सुनकर कुछ लोग बचाव के लिए पहुंचे, कुछ ही देर बाद वह भी मौके पर पहुंच गया। वहां मौजूद भीड़ ने उस युवक का नाम शफीकुर्रहमान पुत्र जमाल अहमद निवासी ग्राम आलापुर अकबरी मास्जिद बताया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई, वहीं मौके पर मिला आरोपी का आधार कार्ड पुलिस को सौंप दिया गया। पिता के अनुसार इस घटना के बाद से उनकी पुत्री सदमे की हालत में है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है

ताजा समाचार

पेट्रोल पंप के मैनेजर को चाकू मारकर 78 हजार लूटे: कानपुर के पनकी में चौकी से मात्र दो सौ मीटर की दूरी पर हुई घटना
Prayagraj News : पीड़िता के वयस्क होने पर पुरुष के साथ उसके अनैतिक संबंध दुष्कर्म के आरोप को सिद्ध नहीं करते
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला :  संबंधित स्कूल की समिति की सहमति के बिना स्कूल की भूमि को पट्टे पर देना प्रतिबंधित
Ayodhya News : नए साल पर आप आ रहे हैं अयोध्या तो पढ़ें ये खबर,नहीं तो लौटना पड़ेगा खाली हाथ
कानपुर में हर्ष हत्याकांड में मुआवजे की मांग को लेकर जाम लगाने का प्रयास: हिरासत में लिए गए BJP नेता, साथी कार्यकताओं ने चकेरी थाना घेरा
Kanpur में नये साल पर हुड़दंग करने पर होगी जेल: शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की भी खैर नहीं, अधिकारियों को जारी हुए ये निर्देश...