खेल प्रतियोगिता का आयोजन : सूरज बने सबसे तेज धावक, मिला पुरुस्कार

खेल प्रतियोगिता का आयोजन : सूरज बने सबसे तेज धावक, मिला पुरुस्कार

बाराबंकी, अमृत विचार । राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत यूआईसी रामनगर में सीएचसी अधीक्षक मुकुंद पटेल के द्वारा किशोर स्वास्थ्य मंच के साथ खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों के नेत्र परीक्षण हीमोग्लोबिन सहित विभिन्न जांचे की गई। 

बुधवार को यूनियन इंटर कॉलेज में किशोर स्वास्थ्य मंच शिविर लगाकर एलटी अन्नपूर्णा व पूनम ने 126 छात्र-छात्राओं हीमोग्लोबिन की जाँच की गई तथा साकेत बाजपेई व रविकांत के द्वारा 46 बच्चों का नेत्र परीक्षण किया गया और नीलम सिंह एस एन ने 146 विद्यार्थियों की बॉडी मास इंडेक्स की जाँच किया। रामा अनुज के संचालन में आयोजित किशोर स्वास्थ्य मंच कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए सीएचसी अधीक्षक मुकुंद पटेल ने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य बनाए रखने के पौष्टिक आहार के साथ साथ साफ सफाई रखना आवश्यक है।

जिससे निरोग शरीर रहेगा। इसके बाद प्रतियोगिता इंचार्ज अवधेश शुक्ला के द्वारा विद्यार्थियों की दौड़ प्रतियोगिता कराई गई जिसमें छात्र सूरज प्रथम व सुधीर द्वितीय और विकास मिश्रा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। विजयी छात्रों को प्रधानाचार्य कमलेश सिंह ने  पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर डॉक्टर प्रियंका प्रभात सिंह यशपाल सिंह विजय वर्मा यशवंत सिंह अरुण वर्मा सहित भारी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।

ताजा समाचार