कासगंज: जहरखुरानी गिरोह का आतंक...बस यात्री को नशा देकर लूटा
तीन हजार की नकदी सहित लूट ले गए मोबाइल
कासगंज, अमृत विचार। शहर के रोडवेज बस स्टैंड पर बेहोशी की हालत में मिले युवक को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। युवक को बस यात्रा के दौरान जहरखुरानों ने अपना शिकार बनाया है। तीन हजार की नकदी और मोबाइल लूट ले गए। युवक मूलरूप से बरेली का रहने वाला है।
गुरुवार की सुबह बस स्टैंड पर मौजूद यात्रियों ने लगभग 24 वर्षीय युवक को बेहोशी की हालत में देखा। उसके मुंह से झाग निकल रहे थे। यात्रियों ने घटना की जानकारी रोडवेज प्रशासन एवं बिलराम गेट पुलिस चौकी को दी। जानकारी मिलते ही चौकी पुलिस स्टाफ मौके पर पहुंचा। उन्होंने बेहोशी की हालत में मिले युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया दिया। उपचार के बाद बेहोशी टूटने पर युवक ने अपना नाम इमरान पुत्र रिजवान अहमद निवासी रिछोला जिला बरेली बताया। युवक ने बताया कि उसके पास तीन हजार रूपये की नकदी और मोबाइल था जो अब उसके पास नहीं है। जुहरखुरान उसे लूट ले गए हैं। जिला अस्पताल प्रशासन ने घटना की जानकारी युवक के परिजनों को दे दी है।