हल्द्वानी: विधायक सुमित ने DM को लेकर ऐसा क्यों कहा...क्या है नाराजगी..

हल्द्वानी: विधायक सुमित ने DM को लेकर ऐसा क्यों कहा...क्या है नाराजगी..

हल्द्वानी, अमृत विचार। विधायक सुमित हृदयेश ने जिलाधिकारी वंदना सिंह पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र हल्द्वानी में विकास कार्यों को लेकर डीएम भेदभाव कर रहीं हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यह मामला सदन में उठाया जाएगा।

गुरुवार को विधायक सुमित ने जिलाधिकारी को पत्र भेजा और कहा कि हल्द्वानी में विकास के लिए खनन न्यास निधि से कार्य करने के का प्रस्ताव जिलाधिकारी कार्यालय भेजा गया था लेकिन अभी तक इस पर कोई स्वीकृति नहीं मिली है। विधायक ने डीएम से कहा कि हल्द्वानी में अति आवश्यकत विकास कार्यों में भेदभादव करने का रवैया ठीक नहीं है। इधर मीडिया को जारी बयान में सुमित ने कहा कि हल्द्वानी के विकास कार्यों को लेकर जिला प्रशासन लगातार अनदेखी और भेदभाव कर रहा है।

हल्द्वानी में तोड़-फोड़ तो लगातार की जा रही है, लेकिन हमारी जो बड़ी और महत्वपूर्ण योजनाएं थीं, उन्हें रोक दिया गया है। ऐसा प्रतीत होता है कि हल्द्वानी के विकास को जानबूझकर पीछे धकेला जा रहा है। कहा कि वह इस मुद्दे को वह सदन में उठाएंगे। कहा कि प्रशासन को विकास कार्यों में विधानसभा क्षेत्र देखकर भेदभाव नहीं करना चाहिए। आपदा से प्रभावित हल्द्वानी को इस समय प्रशासन के भेदभाव पूर्ण रवैये की नहीं बल्कि सहयोग की जरूरत है।