हल्द्वानी: डिग्री कॉलेज की मैडम पर लगा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण कराने के लिए रिश्वत मांगने का आरोप

हल्द्वानी: डिग्री कॉलेज की मैडम पर लगा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण कराने के लिए रिश्वत मांगने का आरोप
डेमो

हल्द्वानी, अमृत विचार। गौलापार डिग्री कॉलेज के छात्रों ने कॉलेज की एक प्राध्यापिका पर  प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण कराने के लिए छात्रों से 15 हजार रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया।

छात्र संघ अध्यक्ष गितांशु जोशी ने बताया कि छात्र-छात्राओं की ओर से  प्राध्यापिका के विरूद्ध  पिछले कई समय से शिकायतें की जा रही थीं। प्राध्यापिका पर कॉलेज के विद्यार्थियों सहित कॉलेज के स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार सहित कई अन्य तरह की शिकायतें काफी समय से प्राप्त हो रहीं थीं। छात्रों का आरोप है कि प्राध्यापिका उन्हें संपर्कों का हवाला देकर अच्छे अंक दिलाने का आश्वासन देती हैं और इसके एवज में रुपयों की मांग करती हैं।  

छात्र संघ अध्यक्ष ने गुरुवार को इस संबंध में प्राचार्य संजय कुमार को उच्च शिक्षा निदेशक अंजू बिष्ट को संबोधित ज्ञापन सौंपा। उन्होंने शिक्षा निदेशक से प्राध्यापिका के स्थानांतरण की मांग उठाई। छात्रों ने कहा कि इस मामले को शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के पास लेकर भी जायेंगे और  प्राध्यापिका का स्थानांतरण शीघ्र नहीं होने पर  आंदोलन को मजबूर होंगे। इधर, उच्च शिक्षा निदेशक अंजू बिष्ट ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है।

जानकारी मिलने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी। वहीं, कॉलेज के प्राचार्य संजय कुमार ने कहा कि छात्रों ने ज्ञापन के माध्यम से उन्हें इस संबंध में अवगत कराया है। उन्होंने कहा कि छात्रों से साक्ष्य प्रस्तुत करने को कहा गया है। साक्ष्यों के आधार पर ही प्राध्यापिका पर विभागीय कार्यवाही की जा सकती है।

उन्होंने बताया कि पहले वह अपने स्तर पर मामले की जांच करेंगे जिसके बाद विभागीय कार्यवाही के लिए उच्च शिक्षा निदेशक को पत्र भेजेंगे। ज्ञापन देने वालों में छात्र संघ अध्यक्ष सहित अमन, मनीष, दीपा, ललिता और निकिता आदि उपस्थित रहे।

ताजा समाचार

Unnao: एआरटीओ प्रवर्तन को पाकिस्तान के नम्बर से आई कॉल, फोन करने वाले ने कहा ये...सुनकर सहमे अधिकारी, जानिए पूरा मामला
Kanpur: एपी फैनी जमीन मामला: सलीम बिरयानी ने खोले कई गहरे राज; सफेदपोश समेत 12 नाम उजागर
चेतावनी बिंदु के पास पहुंच रहा है गंगा का जलस्तर : विधायक और डीएम ने 150 बाढ़ पीड़ियों को बांटी राशन सामग्री
100 से अधिक लोगों को मकान खाली करने की नोटिस : खलिहान और रास्ते की जमीन पर मकान बनाने का आरोप
Jalaun: जुआ खिलवाने में थानाध्यक्ष और 2 सिपाही निलंबित; 17 जुआरी भी गिरफ्तार, इतने लाख रुपये बरामद...
लखीमपुर खीरी: भाजपा जिलाध्यक्ष के भाई ने तमंचे से खुद को गोली से उड़ाया