बागेश्वर: लाइटर जलाया और कपड़ों में लग गई आग...दो झुलसे

बागेश्वर: लाइटर जलाया और कपड़ों में लग गई आग...दो झुलसे

बागेश्वर, अमृत विचार। पिथौरागढ़ जनपद की सीमा पर लगे बेरीनाग थाना अंतर्गत एक गांव में बीती सायं दो ग्रामीण संदिग्ध अवस्था में बुरी तरह झुलस गए। उन्हें जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर

रेफर कर दिया गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक जानकारी ली। जानकारी के अनुसार मंगलवार सायं नाघर बटगेरी निवासी मनीष लाल पुत्र पूरन राम मजदूरी करके कमरे की ओर जा रहा था। उनके साथ गांव का पवन सिंह पुत्र फकीर सिंह भी था।

रास्ते में मनीष लाल ने लाइटर जलाया तो उसके कपड़ों में आग लग गई जिस पर पवन सिंह ने उसे बचाने का प्रयास किया जिससे वह भी बुरी तरह झुलस गया। सूचना मिलने पर ग्रामीण वहां पहुंचे तथा उन्होंने दोनों को गंभीर अवस्था पर जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया है।

सूचना मिलने पर पुलिस उपनिरीक्षक दीवान सिंह रौतेला वहां पहुंचे तथा पूछताछ की। उन्होंने बताया कि दोनों युवकों का गांव व घटना स्थल पिथौरागढ़ जनपद के थाना बेरीनाग में पड़ता है परंतु जिला चिकित्सालय से मिले मैमो के अनुसार वे अस्पताल पहुंचे जहां पूछताछ का प्रयास किया। उनकी हालत गंभीर होने के कारण पूछताछ नहीं हो सकी जबकि घायल के पिता व अन्य परिजनों ने इस संबंध में कोई जानकारी न होने की बात कही है।

ताजा समाचार

Unnao: एआरटीओ प्रवर्तन को पाकिस्तान के नम्बर से आई कॉल, फोन करने वाले ने कहा ये...सुनकर सहमे अधिकारी, जानिए पूरा मामला
Kanpur: एपी फैनी जमीन मामला: सलीम बिरयानी ने खोले कई गहरे राज; सफेदपोश समेत 12 नाम उजागर
चेतावनी बिंदु के पास पहुंच रहा है गंगा का जलस्तर : विधायक और डीएम ने 150 बाढ़ पीड़ियों को बांटी राशन सामग्री
100 से अधिक लोगों को मकान खाली करने की नोटिस : खलिहान और रास्ते की जमीन पर मकान बनाने का आरोप
Jalaun: जुआ खिलवाने में थानाध्यक्ष और 2 सिपाही निलंबित; 17 जुआरी भी गिरफ्तार, इतने लाख रुपये बरामद...
लखीमपुर खीरी: भाजपा जिलाध्यक्ष के भाई ने तमंचे से खुद को गोली से उड़ाया