अमानगढ़ टाइगर रिजर्व में दिखाई दी मोहिनी बाघिन

अमानगढ़ टाइगर रिजर्व में दिखाई दी मोहिनी बाघिन

जसपुर, अमृत विचार। अमानगढ़ टाइगर रिजर्व में झिरना गेट के निकट मोहिनी नामक बाघिन दिखाई दी है। अमानगढ़ टाइगर रिजर्व में मोहिनी और रानी नामक दो बाघिन चर्चा का विषय बनी हुई हैं। इस शीतकालीन सत्र में शनिवार को मोहिनी बाघिन झिरना गेट के निकट वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर ए आर रहमान को झाड़ियों के बीच खड़ी हुई दिखाई दी, जिसे उन्होंने अपने कैमरे में कैद कर लिया। वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर ने बताया कि वन के अंदर बंदर और सांभर बाघ की उपस्थिति के सबसे सटीक सूचक होते हैं और जब ये बोलें तो समझें कि बाघ कहीं आसपास ही मौजूद है। 

उन्होंने बताया कि मंगलवार को जब वे झिरना गेट की ओर जा रहे थे, तभी उन्हें रास्ते में बंदरों और सांभर के बोलने की आवाज सुनाई दी। इस पर उन्होंने वहां अपनी गाड़ी रोकी और बरसाती नाले की ओर ध्यान से देखा तो उन्हें झाड़ियों के पीछे पत्थरों की आड़ में मोहिनी नामक बाघिन शांत मुद्रा में खड़ी दिखाई दी। जिसे उन्होंने कैमरे में कैद कर लिया। उन्होंने बताया कि यदि आप वन के अंदर वन्यजीवों के संकेतों को समझ जायें तो आपको बाघ या बाघिन के दीदार आसानी से हो सकते हैं । उधर, अमानगढ़ टाइगर रिजर्व में मोहिनी बाघिन दिखाई देने का पता चलने पर पर्यटकों में काफी खुशी है। यह बाघिन इस शीतकालीन सत्र में अभी तक नहीं देखी गई थी।

 

 

ताजा समाचार

मौजूदा दौर में अदबी आर्केस्ट्रा में बदल गए हैं मुशायरे, आने वाले वक्त में सिर्फ शायरी बचेगी : मंजर भोपाली
Bareilly: अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम तो कालीबाड़ी में मची खलबली, दुकानदारों से नोकझोंक
बहराइच: अतिक्रमण के खिलाफ पुलिस का बुलडोजर एक्शन, दुकानों के सामने से अतिक्रमण हटाए
रील की दुनिया से निकल कर शायरों को दिल से सुनें...अखिल भारतीय कवि सम्मेलन और मुशायरे में बोले मंडलायुक्त
संभल : सांसद के मोहल्ले दीपा सराय में बुलडोजर एक्शन, तोड़े गए अतिक्रमण
बहराइच: अब आग बुझाते दिखेगी बुलेट फायर वाहन, कुंभ मेले में होगा उद्घाटन...जानें खासियत