Fatehpur में मंदिर के पास खुदाई के दौरान मिली प्राचीन मूर्ति...देखकर लोगों के उड़ गए होश

Fatehpur में मंदिर के पास खुदाई के दौरान मिली प्राचीन मूर्ति...देखकर लोगों के उड़ गए होश

फतेहपुर, अमृत विचार। देवमई विकास खंड के गौरीशंकर बाबा के मंदिर के पास मे झारखंडी बाबा के पास खुदाई के दौरान एक मूर्ति मिली है। बताते हैं कि मंदिर के पास जेसीबी से सरला सिंह के खेत मे खुदाई चल रही थी जहां यह प्राचीन मूर्ति मिली है।

भव्य मूर्ति मिलने से लोगो ने पूजा अर्चना शुरू कर दिया है। गौरी शंकर मंदिर में नवरात्रि में नवमी के दिन मेला लगता है और यह पूरे नवरात्रि लोग सांस्कृतिक कार्यक्रम भंडारे आदि होते रहते है। जिसमें आस पास के गांव के लोग आते है। ग्राम प्रधान गोरेलाल ने बताया कि मूर्ति प्राचीन लग रही है। इस मंदिर का इतिहास भी अत्यंत प्राचीन है। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार ने बताया कि खुदाई में मूर्ति निकलने की कोई जानकारी अभी तक नहीं है।

ये भी पढ़ें- कानपुर में बुढ़वा मंगल पर हनुमान मंदिरों में भक्तों की भीड़: पनकी मंदिर में पुलिस का पहरा, जगह-जगह भंडारे का आयोजन