Fatehpur Crime: लापता किशोरी का शव बरामद...शरीर पर मिले चोट के निशान, जांच में जुटी पुलिस
फतेहपुर, अमृत विचार। कोचिंग के लिए निकली लापता किशोरी का शव पुलिस ने जाफरबाद बाईपास से बरामद किया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना से किशोरी के परिजनों में कोहराम मच गया। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा ने घटनास्थल का निरिक्षण किया है।
एएसपी ने बताया कि बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के जहानपुर निवासी नफीसा की 15 वर्षीय पुत्री अक्सरा शनिवार की शाम चार बजे कोचिंग के लिए निकली थी। देर रात तक वह घर नहीं पहुंची। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर किशोरी की तलाश कर रही थी।
रविवार की सुबह ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने जाफरबाद बाईपास के पास से किशोरी का शव बरामद किया। एएसपी ने बताया कि किशोरी के सिर पर चोट के निशान है। हत्या का मामला लग रहा है। घटना के खुलासे को टीमें लगाई गई है। जल्द ही अनावरण किया जाएगा।