Kanpur: नवजात की मौत के बाद दुष्कर्म पीड़िता की भी गई जान, जानिए पूरा मामला

Kanpur: नवजात की मौत के बाद दुष्कर्म पीड़िता की भी गई जान, जानिए पूरा मामला

कानपुर, अमृत विचार। किदवई नगर थानाक्षेत्र में रहने वाली दुष्कर्म पीड़िता की इलाज के दौरान मौत हो गई। अभी हाल ही में उसने एक मृत नवजात को जन्म दिया था। जिसमें डीएनए सैंपल सुरक्षित किया गया था। जिसके बाद उसकी लगातार हालत बिगड़ते चली गई। परिजन उसका हैलट अस्पताल में इलाज करा रहे थे, लेकिन दिन पर दिन शरीर साथ छोड़ता गया। 

पुलिस को युवती के मौत की जानकारी हुई तो कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। इस मामले में पूर्व में मृतका के मामा की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म और धमकाने की रिपोर्ट दर्ज कर उसे जेल भेजा जा चुका है। 
 
किदवई नगर निवासिनी 25 वर्षीय युवती को जूही लाल कालोनी के युवक ने शादी का झांसा देकर फंसा लिया था। चार वर्ष तक युवक रवि अपने प्रेम जाल में फंसाए था। युवती के मामा का आरोप था कि वह लगातार भांजी का शारीरिक शोषण करता रहा। 

इसी वर्ष नवरात्र के समय भांजी की गोदभराई की तैयारी शुरू की गई तो उसने कार्यक्रम में खलल डालना शुरू कर दिया। मामा का आरोप है, कि भांजी बाहर मिली तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट कर दी। जिससे उसके नाक से खून निकल आया। 

भांजी ने इस बात की जानकारी घर पर दी तो उन्होंने आरोपी युवक के खिलाफ शांतिभंग में कार्रवाई करा दी। मामा के अनुसार बाद में युवक दोनों पक्षों के बीच समझौता हुआ और शादी करने के लिए तैयार हो गया। लेकिन जब भांजी की अचानक हालत बिगड़ी तो उसे अस्पताल पहुंचाया गया। जहां जांच में उसके गर्भवती होने की जानकारी मिली। जिसके बाद परिजनों के होश उड़ गए। 

उसने इस बात की जानकारी युवक को दिया तो उसने शादी से साफ इंकार कर दिया। किसी तरह पुलिस को मामले की जानकारी देकर आरोपी रवि के खिलाफ दुष्कर्म और धमकी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। उसका इलाज शुरू किया गया तो 1 सितंबर को भांजी को जच्चा-बच्चा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां डिलीवरी के दौरान नवजात के जन्म होते ही उसकी मौत हो गई थी। 

नवजात का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। डीएनए सैंपल सुरक्षित किया गया था। इस मामले में अभी पुलिस जांच कर रही थी कि डिलीवरी के बाद से उसे खून की लगातार कमी आ रही थी। जिसका इलाज हैलट अस्पताल में चल रहा था। जहां शनिवार देर रात उसने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस घटना में वीडियोग्राफी और पैनल से पोस्टमार्टम किया गया।

यह भी पढ़ें- Kanpur: व्यापारी बोले- 'पनकी वनवे से व्यापार चौपट, ग्राहक नहीं आ पाते', सांसद भोले को सौंपा ज्ञापन

 

ताजा समाचार

Kanpur: एपी फैनी कम्पाउंड की जमीन खरीद फरोख्त में पुलिस ने सलीम को उठाया...लेखपाल ने पांच लोगों के खिलाफ दर्ज कराई FIR
कुलदेवता मंदिर पर इस्लामिक झंडा लगाकर फोटो वायरल की
मुरादाबाद: ननदोई ने किया दुष्कर्म तो पति बोला- तलाक, तलाक, तलाक...पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
बरेली: विजय खुद भी कभी नहीं गया क्लास और मिल गई डिग्री, बस यहीं से हुई फर्जीवाड़े की शुरुआत
वन नेशन, वन इलेक्शन प्रस्ताव को मंजूरी देने पर योगी ने जताया आभार
Kanpur: पार्क के कब्जे ढहाने पहुंचा केडीए का दस्ता, बुलडोजर के आगे लेटी महिलाएं...मिन्नतें करते दिखे अधिकारी, बैरंग लौटे