Kanpur: सपा शुरू करेगी जनसंपर्क अभियान का दूसरा चरण, पीडीए कार्यकर्ताओं व युवाओं को मिले ये निर्देश...
कानपुर, अमृत विचार। चमनगंज स्थित हिना मैरिज हॉल में मंगलवार को सपा ने पीडीए सेमिनार का आयोजन किया, जिसमे सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र के जोनल व सेक्टर प्रभारी, वार्ड अध्यक्ष, विधानसभा कार्य समिति के सदस्य, मतदान केंद्र के प्रभारी, बूथ प्रभारी, शिक्षक और पीडीए मिशन के युवा कार्यकर्ता शामिल हुए। साथ ही तय हुआ कि सपा 17 सितंबर को विश्वकर्मा जयंती से जनसंपर्क अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत करेगी।
सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी व विधायक राजेंद्र कुमार ने कहा कि सभी पीडीए के कार्यकर्ता व युवा टीम मलिन बस्तियों में पांच-पांच साथियों की टीम बनाकर मतदाता सूची लेकर पहुंचेगी। टीम परिवारों से संपर्क कर वर्तमान हालात पर चर्चा कर पीडीए मिशन के संकल्प को पूरा करेंगी। भाजपा सरकार ने दलित व गरीबों की दहलीज पर खड़े लोगों की उपेक्षा की है।
महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने कहा कि सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र के 275 बूथों के 48 मतदान केद्रों के 150 बूथ के परिवारों से पीडीए का पहला जनसंपर्क अभियान पूरा हो चुका है। अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत 17 सितंबर यानी विश्वकर्मा जयंती से की जाएगी। महानगर महासचिव संजय सिंह बंटी सेंगर ने कहा कि सरकारी नीतियों से व्यापारी-उद्यमी त्रस्त हैं।
इस दौरान प्रदेश सचिव केके शुक्ला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिंटू, कैंट विधायक मोहम्मद हसन रूमी, आर्य नगर विधायक अमिताभ बाजपेई, पूर्व विधायक सतीश निगम, पूर्व नगर अध्यक्ष ओमप्रकाश मिश्रा, नसीरुद्दीन एडवोकेट, हाजी सरताज अनवर, राजीव शर्मा, आनंद शुक्ला, रजत मिश्रा, शबाब अबरार, नरेंद्र सिंह, दीपा यादव, दीपिका मिश्रा, सीसामाऊ विधानसभा अध्यक्ष वरुण जायसवाल, पार्षद लियाकत अली, अर्पित त्रिवेदी समेत आदि लोग रहे।