Kanpur: एपी फैनी कम्पाउंड की जमीन खरीद फरोख्त में पुलिस ने सलीम को उठाया...लेखपाल ने पांच लोगों के खिलाफ दर्ज कराई FIR

Kanpur: एपी फैनी कम्पाउंड की जमीन खरीद फरोख्त में पुलिस ने सलीम को उठाया...लेखपाल ने पांच लोगों के खिलाफ दर्ज कराई FIR

कानपुर, अमृत विचार। कर्नलगंज थानाक्षेत्र के चुन्नीगंज स्थित एपी फैनी कम्पाउंड में अवैध जमीन खरीद फरोख्त के मामले में जानकारियां रखने वाले सलीम को पुलिस ने बुधवार देर रात पूछताछ के लिए उठाया गया।

लेखपाल विपिन कुमार ने कर्नलगंज थाने में पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। जिसे कर्नलगंज थाने में रखकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस व्यक्ति से काफी सूचनाएं मिलने की सम्भावना है। सूचना एकत्र करने के बाद आगे की कार्रवाई को लेकर निर्णय लिया जाएगा।

 3 सितम्बर 2024 को लेखपाल की तहरीर पर कर्नलगंज पुलिस ने मो. रेव. जॉनसन टी जॉन, अनिल कुमार, अर्पित मिश्र, दीपक कुमार और दुर्योधन कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। इन पर आरोप है कि एपी फैनी कम्पाउंड की जमीन को फर्जी दस्तावेज बनाकर खरीद फरोख्त की है।

इसी मामले में कर्नलगंज इंस्पेक्टर रविन्द्र श्रीवास्तव और बेकनगंज एसओ मो. मतीन ने फोर्स के साथ बुधवार की रात सलीम नाम के एक व्यक्ति को तलाक महल से उठाया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस व्यक्ति को एपी फैनी कम्पाउंड के बारे में काफी जानकारियां होने की बात सामने आई है। इसी को लेकर पूछताछ करने के लिए पुलिस ने उसे उठाया है।

ताजा समाचार

LaLiga : बार्सिलोना को हराकर ला लिगा में शीर्ष पर पहुंचा एटलेटिको मैड्रिड
कानपुर में प्लाट पर कब्जे का प्रयास: पीड़िता बोली- निर्माण कार्य शुरू कराने पर दबंग आकर धमकाते, प्लाट के बदले मांगे एक करोड़
कब्जे कह रहे... यहां से निकलना मना है, नगर निगम मुख्यालय से चंद कदमों की दूरी पर अतिक्रमण का झाम
मुरादाबाद : जनता को जल्द समर्पित होगा कुंवर सर्वेश सिंह स्मृति वाटिका पार्क, एमडीए उपाध्यक्ष ने सौंदर्यीकरण के दिए निर्देश
Bareilly: गूगल मैप ने जिस अधूरे पुल पर कार को चढ़ाया अब होगा पूरा, मॉडल स्टडी के लिए 29.5 लाख रुपये मंजूर
बहराइच: जिले के 15 केंद्रों पर शुरू हुई पीसीएस प्री परीक्षा, एग्जाम सेंटर के बाहर रही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था