Kanpur News: आईडीएच में 12 बेड का स्वाइन फ्लू वार्ड बना...ऑक्सीजन से लेकर वेंटिलेटर तक की व्यवस्था

स्वाइन फ्लू मरीजों का इलाज होगा संक्रामक रोग अस्पताल में

Kanpur News: आईडीएच में 12 बेड का स्वाइन फ्लू वार्ड बना...ऑक्सीजन से लेकर वेंटिलेटर तक की व्यवस्था

कानपुर, अमृत विचार। शहर में स्वाइन फ्लू के मरीजों को जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के संक्रामक रोग अस्पताल में इलाज मिलेगा। यहां पर ऑक्सीजन से लेकर वेंटिलेटर तक की व्यवस्था की गई है। साथ ही 12 बेड का आइसोलेशन वार्ड भी तैयार हो गया है। 

शहर के एक निजी अस्पताल में गुरुवार को चार मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई थी, जिनको वहां से हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया था। इनमें से एक 80 वर्षीय बुजुर्ग की हैलट में मौत हो गई थी। सीएमओ डॉ.आलोक रंजन ने एक 50 वर्षीय महिला मरीज के सैंपल जांच के लिए लखनऊ केजीएमयू भेजे थे, जहां से रिपोर्ट निगेटिव आई है। 

मेडिकल कॉलेज प्राचार्य प्रो.संजय काला के निर्देश पर संक्रामक रोग अस्पताल में 12 बेड का स्वाइन फ्लू वार्ड बनाया गया है, जहां पर मरीजों को आईसोलेट किया जाएगा। अस्पताल के सीएमएस डॉ. आरएस सिंह ने बताया कि स्वाइन फ्लू के मरीजों के लिए दो वेंटिलेटर की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा सभी 12 बेड ऑक्सीजन पाइप से जुड़े हैं। दवा भी आ गई है। अभी तक अस्पताल में कोई मरीज अभी भर्ती नहीं हुआ है। उर्सला अस्पताल के सीएमएस डॉ. बीसी पाल ने बताया कि स्वाइन फ्लू को लेकर एक वार्ड तैयार किया गया है।

ये भी पढ़ें- Kanpur: 200-15,000 तक की होगी मैच की टिकट...पांचों दिन का टिकट एक साथ लेने पर इतना मिलेगा डिस्काउंट, 27 सितंबर से शुरू होगा टेस्ट मैच