बहराइच: भेड़ियों के बाद अब सियार की दहशत, युवक और मवेशियों पर हमला
नाराज ग्रामीणों ने सियार को पीटकर मार डाला
जरवल, बहराइच, अमृत विचार। जनपद के ग्राम करनईडीहा में गुरुवार को एक पागल सियार पहुंच गया। उसने आधा दर्जन मवेशियों पर हमला कर घायल कर दिया, इसके बाद एक युवक पर हमला कर दिया। इससे गुस्साए गांव के लोगों ने सियार को पीट-पीटकर मार डाला। वन विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर सियार के शव को कब्जे में ले लिया है।
जिले के गांव में भेड़िया के हमले के बाद अब सियार भी हमला करने लगा है। इसको लेकर ग्रामीणों में भय के साथ नाराजगी भी है। विकासखंड जरवल अंतर्गत ग्राम पंचायत करनईडीहा में पागल सियार का आतंक बृहस्पतिवार को देखने को मिला। पागल सियार ने विनोद कुमार सैनी के गाय के बच्चे को नोच डाला। इसके बाद राम मनोरथ राव और सुरेश सिंह के मवेशी समेत दर्जन मवेशियों पर हमला कर दिया। सियार ने खेत जा रहे गांव निवासी अक्षय प्रताप सिंह (20) वर्ष पुत्र श्याम बहादुर सिंह पर भी झपटकर उसके हाथ को नोच डाला। शोर सुनकर दौड़े ग्रामीणों ने युवक को बचाया है। ग्रामीणों ने हमले की सूचना वन क्षेत्राधिकारी अभिषेक सिंह को दिया। जिसके बाद मौके पर वन क्षेत्राधिकारी अभिषेक सिंह सहित वन विभाग के कर्मचारी व पशु विभाग के कर्मचारी पहुंचे। ग्रामीणों ने पागल सियार को मार डाला। वन विभाग की टीम ने पागल सियार की लाश अपने कब्जे में ले लिया है। वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि ग्रामीणों के हमले में सियार की मौत हुई है। जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें: मंगेश यादव एनकाउंटर से समाज के लोगों में रोष : कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर राज्यपाल को भेजा ज्ञापन