बाराबंकी : हाईवे पर चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, हड़कंप

बाराबंकी : हाईवे पर चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, हड़कंप

बाराबंकी, अमृृत विचार : नेशनल हाईवे पर सड़क किनारे फैले अतिक्रमण को हटाने के लिए गुरुवार को अभियान चलाया गया। यह अभियान जिलाधिकारी आवास से शुरू हुआ और राजकीय इंटर कालेज तक चला। अभियान आगे भी जारी रहेगा। मालूम हो कि शहर के भीतर से होकर गुजरे हाईवे के किनारे अतिक्रमण की भरमार है।

इसी अवैध कब्जों को लेकर आए दिन शिकायत हुआ करती है। इन शिकायतो के चलते ही गुरुवार से अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरूआत की गई। डीएम आवास से चले अभियान की शुरूआत में एसडीएम आर. जगत साईं, क्षेत्राधिकारी नगर सुमित त्रिपाठी और नगर पालिका परिषद के ईओ संजय शुक्ला आदि उपस्थित रहे। इसके बाद जेसीबी पुलिस व नगर पालिका की टीम ने सड़क किनारे का अतिक्रमण हटवाना शुरू किया।

अभियान को लेकर रोड किनारे के दुकानदारों में हड़कंप मच गया और जिससे जो बन पड़ा, समेट कर किनारे हो गया। टीम ने बड़ी मात्रा में गुमटियां व भारी सामान तो हटवाया ही साथ ही राेजमर्रा के यात्रियों के बैठने वाला टीनशेड भी तोड़वा दिया। सीओ सिटी सुमित त्रिपाठी ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। सभी को पूर्व में ही चेतावनी दी जा चुकी थी।

यह भी पढ़ें- प्रयागराज: जिस मदरसे में छापे जा रहे थे जाली नोट, मिली थी ब्रिटिश हुकूमत से मंजूरी

ताजा समाचार

बदायूं: कुंभ के बाद सूरजकुंड पर डेरा जमाएंगे नागा बाबा
Prayagraj News : अनुकंपा नियुक्ति हेतु आवेदन करने में हुए विलंब पर नियुक्ति प्राधिकारी को निर्णय लेने का अधिकार नहीं
पीलीभीत: गौ तस्कर को भैंस खरीदार बताना पड़ा महंगा...हटाए गए इंस्पेक्टर सेहरामऊ उत्तरी
जीन थेरेपी जीएसटी मुक्त, नमकीन पॉपकॉर्न पर पांच प्रतिशत लेकिन मीठे पर 18 प्रतिशज GST, वित्त मंत्री ने बताया बैठक क्या-क्या फैसले हुए
अयोध्या: राम मंदिर को मिली वैश्विक सुरक्षा मान्यता, जानिए क्या बोले चंपत राय
पीलीभीत: गोदाम से 286 एलपीजी सिलेंडर मिलने से मची खलबली, चल रहा था अवैध रिफिलिंग का खेल