Chitrakoot: तीन दिवसीय शूटिंग प्रतियोगिता का हुआ समापन, हमीरपुर के एसआई राजेश बने बेस्ट फायरर

Chitrakoot: तीन दिवसीय शूटिंग प्रतियोगिता का हुआ समापन, हमीरपुर के एसआई राजेश बने बेस्ट फायरर

चित्रकूट, अमृत विचार। पुलिस लाइन में चल रही तीन दिवसीय अंतर्जनपदीय पुलिस एलार्म एफीसिएंसी रेस एवं शूटिंग प्रतियोगिता का रविवार को समापन हो गया। विजेताओं को जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने पुरस्कृत कर हौसलाफजाई की। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह मौजूद रहे। हमीरपुर के एसआई राजेश कुमार यादव को बेस्ट फायरर का खिताब मिला। 

अलार्म इफीसिएंसी रेस में विजेता शील्ड हमीरपुर को व  शूटिंग में विजेता शील्ड चित्रकूट को मिली। 100 गज राइफल फायरिंग में महोबा के आरक्षी जितेंद्र सिंह, 200 गज में चित्रकूट के चंद्रकांत दीक्षित, 300 गज में हमीरपुर के आरक्षी अमित कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 300 गज स्नैप राइफल फायरिंग में चित्रकूट के आरक्षी शिवनारायण नरवरिया, थ्रीपी राइफल फायरिंग में चित्रकूट के ही मुख्य आरक्षी दीपप्रकाश अव्वल रहे। 

300 मीटर बिग बोर पुरुष राइफल फायरिंग में भी चित्रकूट ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार 300 गज प्रोन पुरुष राइफल फायरिंग में चित्रकूट के मुख्य आरक्षी दीप प्रकाश, प्रोन पोजिशन व्यक्तिगत,  300 गज सर्वश्रेष्ठ एवं 300 गज बिग बोर महिला राइफल फायरिंग में  बांदा की आरक्षी प्रतीक्षा मौर्या ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतीक्षा आल इंडिया पुलिस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश पुलिस का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। 

300 मीटर बिग बोर रायफल फायरिंग में आर्मोरर शैलेंद्र कुमार चित्रकूट, व्यक्तिगत रायफल महिला फायरिंग में प्रतापगढ़ की आरक्षी स्वाती वर्मा, 15 गज, 25 गज व 50 गज रिवाल्वर पिस्टल फायरिंग में हमीरपुर के एसआई राजेश कुमार यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 30 गज रिवाल्वर पिस्टल फायरिंग में चित्रकूट के प्रशिक्षु सीओ फहद अली अव्वल आए। 

चैंपियनशिप एसाल्ट में हमीरपुर और राइफल पुरानी और नई स्पर्धा में चित्रकूट ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। रिवाल्वर/पिस्टल पुरानी स्पर्धा में हमीरपुर अव्वल आया। महिला चैंपियनशिप नई स्पर्धा में बांदा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। समापन के दौरान एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी,  सीओ राजापुर निष्ठा उपाध्याय, सेवानिवृत्त सीओ बाबूलाल यादव, प्रतिसार निरीक्षक शिवनारायण, पीआरओ प्रवीण सिंह आदि अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- Farrukhabad: माफिया अनुपम दुबे के भाई डब्बन के घर पुलिस ने की कुर्की, कोर्ट के आदेश पर हुई कार्रवाई

 

ताजा समाचार

Kanpur: एपी फैनी कम्पाउंड की जमीन खरीद फरोख्त में पुलिस ने सलीम को उठाया...लेखपाल ने पांच लोगों के खिलाफ दर्ज कराई FIR
कुलदेवता मंदिर पर इस्लामिक झंडा लगाकर फोटो वायरल की
मुरादाबाद: ननदोई ने किया दुष्कर्म तो पति बोला- तलाक, तलाक, तलाक...पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
बरेली: विजय खुद भी कभी नहीं गया क्लास और मिल गई डिग्री, बस यहीं से हुई फर्जीवाड़े की शुरुआत
वन नेशन, वन इलेक्शन प्रस्ताव को मंजूरी देने पर योगी ने जताया आभार
Kanpur: पार्क के कब्जे ढहाने पहुंचा केडीए का दस्ता, बुलडोजर के आगे लेटी महिलाएं...मिन्नतें करते दिखे अधिकारी, बैरंग लौटे