कानपुर में माहौल बिगाड़ने का प्रयास...बुढ़वा मंगल के पोस्टर फाड़े, आरोपी को भेजा गया जेल

कानपुर में माहौल बिगाड़ने का प्रयास...बुढ़वा मंगल के पोस्टर फाड़े, आरोपी को भेजा गया जेल

कानपुर, अमृत विचार। बुढ़वा मंगल के उपलक्ष्य में लगाए गए बधाई संदेश पोस्टरों को फाड़ने के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार आरोपित आजम खान को जेल भेज दिया। आरोपित ने शनिवार को अरमापुर बाउंड्री वॉल में लगे पोस्टरों पर छपे हिंदू देवता के चित्र के साथ अमानवीय कृत्य कर धार्मिक भावनाएं भड़काने का प्रयास कर रहा था।

कल्याणपुर कला निवासी राहुल दीक्षित व उनके साथी उदयपुर निवासी हिमांशु मल्होत्रा ने पनकी कल्याणपुर रोड पर बुढ़वा मंगल के उपलक्ष में शुभकामना संदेश के पोस्टर लगवाए थे। शनिवार शाम पोस्टर के साथ अमानवीय कृत्य कर उसे फाड़ रहे आवास विकास तीन निवासी आजम खान को लोगों ने पकड़ कर मौके पर पहुंची पुलिस को सौंप दिया। 

इधर मामले की जानकारी पर पहुंचे विहिप, बजरंग दल व हिंदू वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने हंगामा काटना शुरु कर दिया। जिन्हें पुलिस ने उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया। वहीं देर शाम आरोपित का लोगों से माफी मांगने का वीडियो सोशल मीडया पर वायरल हो गया। 

कल्याणपुर थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायतकर्ता राहुल दीक्षित की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने के मामले में रिपोर्ट दर्ज कर विधिक करवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें- Exclusive: वक्फ संशोधन बिल पर राय की तिथि बढ़ाने का विरोध, पर्सनल लॉ बोर्ड के महामंत्री ने लगाया ये आरोप...