कासगंज: तीर्थ नगरी सोरों में भेड़िये की अफवाह से लोगों में फैली दहशत, वीडियो वायरल

भेड़िया जैसा जानवर हुआ गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद

कासगंज: तीर्थ नगरी सोरों में भेड़िये की अफवाह से लोगों में फैली दहशत, वीडियो वायरल

सोरों, अमृत विचार। तीर्थ नगरी के रेलवे रोड पर भेड़िया आने की अफवाह से लोगों में दहशत है। सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए भेड़िए जैसे जानवर का वीडियों तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियों में भेड़िया होने की बात कही जा रही है। जिसके बाद लोगों में दहशत बरकरार है। अधिकांश लोग इसे भेड़िया बताकर अपने-अपने घरों की सावधानी बरत रहे हैं।
 
सोरों में भेड़िया की अफवाह से दहशत फैल गई। स्टेशन रोड पर गली में शुक्रवार को रात के समय सीसीटीवी में ये जानवर कैद हो गया। सीसीटीवी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। तीर्थ नगरी के स्टेशन रोड निवासी रामगोविंद महेरे के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में भेड़िया जैसा दिखने वाला जानवर दिखाई दिया। सीसीटीवी में अचानक जानवर को देखकर परिजन दहशत में आ गए। इसके बाद बस्ती के लोग एकत्रित हो गए। लोगों ने सीसीटीवी में इस जानवर को देखा। सीसीटीवी की फुटेज वायरल हो रही है। बताया जा रहा है कि तीन दिन पहले एक बकरी को भी जानवर उठाकर ले गया था। वन विभाग के पास भी यह वीडियो पहुंची। वन क्षेत्राधिकारी विवेक ने बताया कि जो जानवर सीसीटीवी में दिखाई दे रहा है, उसकी पूंछ लंबी दिखाई दे रही है। क्षेत्र में कौन सा जानवर है। इसकी जानकारी के लिए रात में निगरानी को टीम लगाई जाएगी। यह भेड़िया नहीं लग रहा है।

ताजा समाचार

Unnao: एआरटीओ प्रवर्तन को पाकिस्तान के नम्बर से आई कॉल, फोन करने वाले ने कहा ये...सुनकर सहमे अधिकारी, जानिए पूरा मामला
Kanpur: एपी फैनी जमीन मामला: सलीम बिरयानी ने खोले कई गहरे राज; सफेदपोश समेत 12 नाम उजागर
चेतावनी बिंदु के पास पहुंच रहा है गंगा का जलस्तर : विधायक और डीएम ने 150 बाढ़ पीड़ियों को बांटी राशन सामग्री
100 से अधिक लोगों को मकान खाली करने की नोटिस : खलिहान और रास्ते की जमीन पर मकान बनाने का आरोप
Jalaun: जुआ खिलवाने में थानाध्यक्ष और 2 सिपाही निलंबित; 17 जुआरी भी गिरफ्तार, इतने लाख रुपये बरामद...
लखीमपुर खीरी: भाजपा जिलाध्यक्ष के भाई ने तमंचे से खुद को गोली से उड़ाया