Auraiya: नहर बाजार में शनिवार को नहीं गरजेगा बुलडोजर, ये वजह आई सामने...

Auraiya: नहर बाजार में शनिवार को नहीं गरजेगा बुलडोजर, ये वजह आई सामने...

औरैया, अमृत विचार। दिबियापुर में नहर बाजार पर सिंचाई विभाग की जगह पर सालों से बने मकान गिराए जा रहे थे। शनिवार को 58 दुकान और मकान पर बुलडोजर चलाकर गिराया जाना था। जिसकी पूरी तैयारी हो गई थी लेकिन अचानक ही उच्च न्यायालय प्रयागराज के वकील ने जिला प्रशासन को स्टे होने की जानकारी दी। जिसके कारण अब शनिवार को बुलडोजर नही गरजेगा। 

इससे पहले जून माह में पूर्व की पट्टी पर 45 से अधिक मकान बुलडोजर से तोड़कर धराशायी कर दिए गए थे। बीते दिनों नहर बाजार के 58 मकान दुकान पर नोटिस चस्पा करके मकान दुकान गिराने की बात कही गई थी। शुक्रवार शाम को मुनादी भी करा दी गई। जिससे कई लोग खिड़की और दरवाजे खोलने लगे थे। 
 
160 साल पुराने पुल की जगह नया पुल बनना है। लेकिन यहां सिंचाई विभाग की जगह पर मकान दुकान बने हुए है। यहां मकान दुकान सालों पुराने है। मामला न्यायालय तक में चला। इसके लिए काफी जद्दोजहद हुई और बीते 13 जून को प्रशासन ने बुलडोजर लगाकर पूर्व की पट्टी पर 45 से अधिक मकान धराशायी कर दिए। इसके बाद अभियान थमा रहा। शनिवार को 58 मकान दुकान गिराए जाने थे। 

जिसके लिए भारी फोर्स और पीएसी आ गई थी। अचानक शाम को हाईकोर्ट से स्टे की जानकारी हुई। सिंचाई विभाग के एक्सियन प्रदीप पटेल ने जानकारी से मना किया। एडीएम एमपी सिंह ने बताया कि 11 लोग उच्च न्यायालय प्रयागराज गए थे। जिसमें न्यायालय ने 17 सितंबर तक यथास्थिति बनाए रखने के आदेश दिए हैं। याचिकाकर्ताओं का तर्क है की उनका पक्ष नहीं सुना गया। अब सभी का पक्ष सुनकर ही आगे कोई निर्णय लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: सराफ से लूटपाट: वारदात में शामिल थे चार बदमाश, 2 गिरफ्तार, फरार आरोपियों पर इतने रुपये का इनाम घोषित...

 

ताजा समाचार

Kanpur में आज आएंगे डिप्टी सीएम: करेंगे 'वीरबाल दिवस पखवाड़ा' की शुरूआत, गुमटी गुरुद्वारा में जाकर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे
अयोध्या: 25 साल से बंद पड़ी रेलवे क्रासिंग के खुलने की आस, सांसद ने रेलवे चेयरमैन को सौंपा पत्र 
बदायूं: 14 केंद्रों पर हो रही पीसीएस परीक्षा, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
LaLiga : बार्सिलोना को हराकर ला लिगा में शीर्ष पर पहुंचा एटलेटिको मैड्रिड
कानपुर में प्लाट पर कब्जे का प्रयास: पीड़िता बोली- निर्माण कार्य शुरू कराने पर दबंग आकर धमकाते, प्लाट के बदले मांगे एक करोड़
कब्जे कह रहे... यहां से निकलना मना है, नगर निगम मुख्यालय से चंद कदमों की दूरी पर अतिक्रमण का झाम