बाराबंकी: एक दिन पहले गायब दिव्यांग का नहर में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस 

बाराबंकी: एक दिन पहले गायब दिव्यांग का नहर में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस 

देवा/बाराबंकी, अमृत विचार। देवा कोतवाली क्षेत्र में बुधवार की शाम को मेला देखने गया एक दिव्यांग युवक अचानक लापता हो गया। परिजन उसकी तलाश कर ही रहे थे कि शुक्रवार की सुबह माती क्षेत्र अंतर्गत नहर में उसका शव फंसा मिला। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। आशंका पैर फिसलने से डूबने की जताई जा रही।

पुलिस के अनुसार देवा कोतवाली क्षेत्र के बछेटिया मजरे महरौड़ निवासी राम सुरेश रावत का 20 वर्षीय दिव्यांग पुत्र संदीप बुधवार की शाम को देवा क्षेत्र के बबुरी गांव स्थित खुशियाल दास बाबा के स्थान पर आयोजित मेला देखने गया था। वहां से वह घर वापस नहीं लौटा, तभी से परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। शुक्रवार की सुबह करीब 6 बजे संदीप का शव माती क्षेत्र के अंतर्गत मुरादाबाद माइनर में उतराता मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

माती चौकी प्रभारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि संदीप बाए हाथ और पैर से दिव्यांग था, ऐसा प्रतीत हो रहा है कि नहर किनारे वह अपना संतुलन खो बैठा और फिसलकर गिर गया। परिजनों ने उसके गुम होने की तहरीर नहीं दी थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत का कारण स्पष्ट होगा।

ये भी पढ़ें- बाराबंकी: अब सांप हमलावर, बालक समेत दो की मौत...एक गंभीर 

ताजा समाचार

Kanpur: एपी फैनी कम्पाउंड की जमीन खरीद फरोख्त में पुलिस ने सलीम को उठाया...लेखपाल ने पांच लोगों के खिलाफ दर्ज कराई FIR
कुलदेवता मंदिर पर इस्लामिक झंडा लगाकर फोटो वायरल की
मुरादाबाद: ननदोई ने किया दुष्कर्म तो पति बोला- तलाक, तलाक, तलाक...पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
बरेली: विजय खुद भी कभी नहीं गया क्लास और मिल गई डिग्री, बस यहीं से हुई फर्जीवाड़े की शुरुआत
वन नेशन, वन इलेक्शन प्रस्ताव को मंजूरी देने पर योगी ने जताया आभार
Kanpur: पार्क के कब्जे ढहाने पहुंचा केडीए का दस्ता, बुलडोजर के आगे लेटी महिलाएं...मिन्नतें करते दिखे अधिकारी, बैरंग लौटे