रामपुर : कड़ी सुरक्षा के बीच 4 केंद्रों पर शुरू हुई पीसीएस प्री परीक्षा, अधिकारियों ने किया निरीक्षण

रामपुर : कड़ी सुरक्षा के बीच 4 केंद्रों पर शुरू हुई पीसीएस प्री परीक्षा, अधिकारियों ने किया निरीक्षण

रामपुर, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से रविवार को सुबह 9:30 बजे से चार केंद्रों पर परीक्षा शुरू हो गई। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बल तैनात रहा। प्रशासनिक अधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। पिछले दिनों उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से पीसीएस प्री परीक्षा को लेकर तारीख घोषित कर दी थी। जिले में चार परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। जिसमें राजकीय रजा स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजकीय जुल्फिकार इंटर कॉलेज,राजकीय पॉलिटेक्निक कालेज,राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय किला शामिल है।

रविवार सुबह 8 बजे से अभ्यर्थियों का सेंटरों पर पहुंचना शुरू हो गया। जिसके बाद सभी की चेकिंग कर परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया गया। सुबह 9:30 बजे से पहली पाली की परीक्षा शुरू हुई जोकि, 11:30 बजे तक होगी। दूसरी पाली की परीक्षा अपराह्न 2:30 से सायं 4:30 बजे तक होगी। जिसमें  4 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 4 स्टेटिक मजिस्ट्रेट, 4 आरक्षित सेक्टर मजिस्ट्रेट,4 आरक्षित स्टेटिक मजिस्ट्रेट  सहित 4 केन्द्र व्यवस्थापक एवं 8 सह केंद्र व्यवस्थापक नियुक्त किए गए हैं ।सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बल भी तैनात है।

ये भी पढे़ं : रामपुर: किशोरी से दुष्कर्म के दोषी को 20 साल की सजा, एक लाख रुपये का जुर्माना