बाराबंकी: एक दिन पहले गायब दिव्यांग का नहर में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस 

बाराबंकी: एक दिन पहले गायब दिव्यांग का नहर में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस 

देवा/बाराबंकी, अमृत विचार। देवा कोतवाली क्षेत्र में बुधवार की शाम को मेला देखने गया एक दिव्यांग युवक अचानक लापता हो गया। परिजन उसकी तलाश कर ही रहे थे कि शुक्रवार की सुबह माती क्षेत्र अंतर्गत नहर में उसका शव फंसा मिला। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। आशंका पैर फिसलने से डूबने की जताई जा रही।

पुलिस के अनुसार देवा कोतवाली क्षेत्र के बछेटिया मजरे महरौड़ निवासी राम सुरेश रावत का 20 वर्षीय दिव्यांग पुत्र संदीप बुधवार की शाम को देवा क्षेत्र के बबुरी गांव स्थित खुशियाल दास बाबा के स्थान पर आयोजित मेला देखने गया था। वहां से वह घर वापस नहीं लौटा, तभी से परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। शुक्रवार की सुबह करीब 6 बजे संदीप का शव माती क्षेत्र के अंतर्गत मुरादाबाद माइनर में उतराता मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

माती चौकी प्रभारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि संदीप बाए हाथ और पैर से दिव्यांग था, ऐसा प्रतीत हो रहा है कि नहर किनारे वह अपना संतुलन खो बैठा और फिसलकर गिर गया। परिजनों ने उसके गुम होने की तहरीर नहीं दी थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत का कारण स्पष्ट होगा।

ये भी पढ़ें- बाराबंकी: अब सांप हमलावर, बालक समेत दो की मौत...एक गंभीर 

ताजा समाचार

कानपुर में प्लाट पर कब्जे का प्रयास: पीड़िता बोली- निर्माण कार्य शुरू कराने पर दबंग आकर धमकाते, प्लाट के बदले मांगे एक करोड़
कब्जे कह रहे... यहां से निकलना मना है, नगर निगम मुख्यालय से चंद कदमों की दूरी पर अतिक्रमण का झाम
मुरादाबाद : जनता को जल्द समर्पित होगा कुंवर सर्वेश सिंह स्मृति वाटिका पार्क, एमडीए उपाध्यक्ष ने सौंदर्यीकरण के दिए निर्देश
Bareilly: गूगल मैप ने जिस अधूरे पुल पर कार को चढ़ाया अब होगा पूरा, मॉडल स्टडी के लिए 29.5 लाख रुपये मंजूर
बहराइच: जिले के 15 केंद्रों पर शुरू हुई पीसीएस प्री परीक्षा, एग्जाम सेंटर के बाहर रही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था 
संभल में कड़ी निगरानी और सुरक्षा के बीच पीसीएस प्री परीक्षा शुरू, अभ्यर्थियों को चेकिंग के बाद दिया गया प्रवेश